
*शिवरतन शर्मा की सक्रियता से 70 करोड के विद्युत उप केंद्र की मिली स्वकृति*

**भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट**शिवरतन शर्मा की सक्रियता से लगभग 70 करोड के नवीन विधुत उप केंद्र की मिली स्वकृति*
*उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के प्रयास से मिली सफलता,क्षेत्र के रोहरा,तरेंगा एवं कोदवा गांव में बनेगा नया विद्युत उपकेंद्र*
भाटापारा-20 नवंबर/ विधानसभा की प्रगति एवं तरक्की के लिए प्रयासरत रहने वाले उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा की सक्रियता से क्षेत्र की जनता के लिए विकास की कड़ी में एक कड़ी और जुड़ी जिसमे लगभग 70 करोड़ के नवीन विधुत उप केंद्र की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्राप्त कर ली गई है..
जिसमें भाटापारा विधानसभा के ग्राम रोहरा में अति उच्चदाव विधुत उपकेंद्र (132/33 केवी) लागत लगभग 65 करोड़ और मुख्यमंत्री ऊर्जा अधोसंरचना योजना अंतर्गत ग्राम तरेंगा एवं कोदवा में 33/11 केवी लागत लगभग 05 करोड़ के नवीन उप विधुत केंद्र प्रारंभ किये जायेंगे..
लंबी दूरी की लाइन होने के कारण अक्सर तार टूटकर गिरते रहते हैं और लाइन ब्रेक डाउन में रहती है। लेकिन अब इन उपकेन्द्र के बन जाने से आस पास के समीपस्थ गांवों की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और उन्हे निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
*नया उप केंद्र बनने से बेहतर होगी इलाके की बिजली व्यवस्था, किसानों एवं जनता हो मिलेगा लाभ*
इस स्वीकृति पर शर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया जिसका अब लाभ प्राप्त हुआ है, रोहरा में उप केंद्र बन जाने से क्षेत्र में व्याप्त ओवर लोडिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी. साथ ही भाटापारा शहर के विधुत सप्लाई के अतिरिक्त भाटापारा-सिमगा शहर के समीपस्थ 60 से 70 गांवो की विधुत व्यवस्था को लाभ मिलेगा, ब्रेक डाउन की स्थिति में कम समय मे विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकेगी,, शर्मा ने कहा कि रबी एवं खरीफ के मौसम में किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त बिजली की सप्लाई हो पाएगी..
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि- इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री ऊर्जा अधोसंरचना योजना से ग्राम तरेंगा एवं कोदवा में 33/11 केवी उप विधुत उपकेंद्र खुल जाने से 20-25 गांवो की बिजली व्यवस्था में सुधार होगा और निर्बाध बिजली प्राप्त होगी ।
उक्त स्वीकृती के लिए शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया..
विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से अब तक इन 11 महीनों में शिवरतन शर्मा के प्रयासों से लगभग 150 करोड़ की राशि से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति क्षेत्रवासियों को प्राप्त हो चुकी है..