अमरकंटक

*अमरकंटक संत मंडल ने 11हजार दीप प्रज्ज्वलित कर की गई महाआरती*

*अमरकंटक संत मंडल ने 11हजार दीप प्रज्ज्वलित कर की गई महाआरती* ।

*नर्मदा तट पर प्रतिवर्ष आयोजित होगा दीपदान कार्यक्रम* –  *श्री हर्षल पंचोली जी*

*ग्लोबल न्यूज लाइव/ श्रवण उपाध्याय*
  
*अमरकंटक* / मां नर्मदा जी उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 12 नवंबर 2024 मंगलवार को संध्या समय मां नर्मदा नदी तट रामघाट पर देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर अमरकंटक संत मण्डल द्वारा 11 हजार दीपों के दान , पंच महाआरती , भजन संध्या सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अमरकंटक के इतिहास में संत मंडल के नेतृत्व एवं जन सहभागिता से विशुद्ध गैर – राजनैतिक , आध्यात्मिक , धार्मिक , सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन मंत्रमुग्ध करने वाला क्षण था । जिला अनूपपुर कलेक्टर महोदय श्री हर्षल पंचोली सपत्नीक आयोजन में मुख्य यजमान के रुप में शामिल हुए । अमरकंटक संत मंडल द्वारा देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, अनूपपुर,कोतमा, बिजुरी, डिण्डोरी, बुढार ,शहडोल के लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।

*परंपरा के रुप में प्रतिवर्ष होगा आयोजन -*

इस अवसर पर उपस्थित संतगणों, नर्मदा मंदिर पुजारियों , श्रद्धालुओं , पर्यटकों , गणमान्य नागरिकों , वरिष्ठ पत्रकारों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी ने दीपदान आयोजन की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि दीपावली के बाद देव उठनी एकादशी के पर्व पर माता नर्मदा जी की उद्गम नगरी अमरकंटक के रामघाट में अमरकंटक संत मंडल और गणमान्य लोगों के सहयोग से दीपदान और पंच आरती का भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला प्रशासन इसे प्रतिवर्ष परंपरा के रुप में आयोजित करने की सहमति देता है । कुछ वर्ष पूर्व यहाँ आयोजित नर्मदा जन्मोत्सव का वृहद आयोजन किया गया था । हमारा प्रयास होगा कि ऐसे भव्य और  दिव्य अन्य आयोजन अमरकंटक में होते रहें । ऐसे आयोजनों से अमरकंटक में पर्यटन को बढावा मिलेगा । इससे पूर्व वे कार्यक्रम में शामिल होने आए  सभी उपस्थित विद्व संतगणों से व्यक्तिश: मिल कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

*रामघाट में हुआ 11 हजार दीपदान –*

देवउठनी एकादशी- तुलसी विवाह अवसर पर अमरकंटक संत मण्डल द्वारा नर्मदा उद्गम के रामघाट के दक्षिण तट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए । श्रद्धालुओं द्वारा रामघाट की रंगोली , पुष्पमाला , रंगीन बिजली की लाईट से सजावट कर कार्यक्रम को अत्यंत मनोहारी बना दिया गया था । शायं 4 बजे से शुरु हुआ यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से ज्यादा समय तक चलता रहा । दीपदान और पंच महा आरती से पूर्व भजन कीर्तन , वैदिक मंत्रोच्चारण कर नर्मदाष्टक से नर्मदा मैया की विधिवत पूजा की गयी । मृत्युंजय आश्रम के वेदपाठी शिष्यों द्वारा सस्वर पाठ किया गया । इसके पश्चात नर्मदा तट दक्षिण रामघाट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलन के साथ दीपदान करते हुए काशी के आचार्यों  द्वारा पंच महाआरती की गयी । इस महा आरती में कलेक्टर श्री पंचोली जी ने स्वयं सपत्नीक महा आरती की ।

*सांस्कृतिक आयोजन से मंत्र – मुग्ध हुए लोग –*

अमरकंटक संत मंडल संघ के द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड , कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन  अमरकंटक , सरस्वती शिशु / उ.मा. विद्यालय अमरकंटक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के छात्राओं ने कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया ।  कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक को प्रथम पुरस्कार ,  मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड को द्वितीय पुरस्कार एवं संयुक्त रूप से सरस्वती शिशु / उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक को तृतीय सांत्वना  पुरस्कार से संतगणों और कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । कलेक्टर के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

*दस सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल ने किया अवलोकन –*

जिले में दस सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल भ्रमण पर है। नर्मदा तट पर आयोजित दीपदान  – पंच आरती कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस दल भी शामिल हुआ। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने  श्रद्धाभाव से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

*नर्मदा स्वच्छता का दिया संदेश–*

दीपदान महोत्सव के पूर्व अमरकंटक संत मंडल के पूज्य संतों और समिति के सदस्यगणों ने नर्मदा जी में स्वच्छता अभियान चलाया । संतों द्वारा नर्मदा जी में उतर कर लगभग तीन घंटे श्रमदान करके नदी और घाट की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया । कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया।

*इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका –*

आयोजन को सफल बनाने में  महामृत्युंजय आश्रम,  कल्याण सेवा आश्रम , श्री गीता स्वाध्याय मंदिर,  शांति कुटी आश्रम,  परमहंस धारकुण्डी आश्रम,  तुरिय आश्रम,  फलहारी आश्रम , मार्कण्डेय आश्रम, शिव गोपाल आश्रम ,  झूलेलाल मंदिर,  गोपाल आश्रम, धरमपानी आश्रम, रुद्रगंगा आश्रम, वैदिक लाईफ फाउण्डेशन के साथ ही संत, महात्मा, आश्रमों के सेवक, विद्या अध्ययनरत विद्यार्थी तथा जनमानस का उल्लेखनीय योगदान रहा।

*अमरकंटक संत मंडल मार्गदर्शक*

1)  परम् तपस्वी वितराग श्री बाबा कल्याणदास जी महाराज जी
2)  जगतगुरु स्वामी  रामराजेश्वराचार्य माऊली सरकार जी
3)  जगतगुरु रामानंदाचार्य रामस्वरूप आचार्य जी
4)  महामंडलेश्वर हरिहरानंद सरस्वती जी परमाध्यक्ष दैवी सम्पद मंडल
65)  आचार्य महामंडलेश्वर श्री रामकृष्णा नंद जी महाराज
6)  स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज
7)  स्वामी शरद पुरी जी महाराज

*कार्यक्रम में उपस्थित संतगण*

महंत स्वामी रामभूषणदास  (अध्यक्ष) शांति कुटी आश्रम ,  स्वामी हिमाद्री मुनी  कल्याण सेवा आश्रम
स्वामी जगदीशानंद  कल्याण सेवा आश्रम
स्वामी महेश चैतन्य जी (उपाध्यक्ष),  तुरीय आश्रम , स्वामी लवलीन बाबा (सचिव)  परमहंस धारकुंडी आश्रम ,  स्वामी धर्मांनंद महाराज  (कोषाध्यक्ष)  कल्याण सेवा आश्रम ,
योगेश दुबे जी (सहसचिव)  मृत्युंजय आश्रम ,  स्वामी रेवा शंकर गिरी  मृत्युंजय आश्रम ,  ब्रह्मचारी आकाश चेतन्य      मृत्युंजय आश्रम , स्वामी नर्मदा नंद शंकराचार्य आश्रम ,  प्रवीण ब्रह्मचारी वैदिक लाइफ फाउंडेशन ,
अखिलेश्वर दास कामतानाथ कामदगिरि आश्रम अमरकंटक ,
स्वामी राजेश  झूलेलाल आश्रम ,  महंत बालक दास जी ,  सुनील गिरी रुद्र गंगा आश्रम ,  नीलम भगत  श्री धूना , स्वामी भगवान दास जी गणेश धूना ,
संत राम शंकर दास गोपाल कुटी आश्रम
स्वामी रामानंद  धरमपानी आश्रम ,
स्वामी सुंदरानंद  महाराज कल्याण सेवा आश्रम , शास्त्री रामनरेश मारकंडेय आश्रम , पुजारी उमेश द्विवेदी (बंटी महाराज) श्री नर्मदा मंदिर व  पुजारीगण ,  रवीन्द्र ब्रज मोहन उपाध्याय (फलहारी मठ) ,  बालमीक जायसवाल जी ( विशेष संपर्क प्रमुख )
दिनेश साहू जी (समन्वयक प्रमुख)
शिव खैरवार जी (सह समन्वयक)
श्रवण कुमार उपाध्याय जी ( मीडिया प्रभारी )
उमाशंकर पांडेय( सह मीडिया प्रभारी)

*संतो द्वारा आशीर्वचन एवं आभार*

अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष स्वामी श्रीमहंत रामभूषण दास  महाराज के द्वारा आए हुए मुख्य यजमान कलेक्टर महोदय  पधारे अन्य अतिथिगणों को आशीर्वचन व कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा व्यक्त किया /  आज देव उठनी एकादशी /तुलसी विवाह के पवन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन के पश्चात अमरकंटक संत मंडल  के सचिव  स्वामी लवलीन महाराज  के द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों , संतों ,  नागरिकों , भक्तों का  आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए ।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*