कांकेर

*आम आदमी पार्टी के जिला सचिव संतराम सलाम पहुँचे परलकोट क्षेत्र के दौरे पर।*

*आम आदमी पार्टी के जिला सचिव संतराम सलाम पहुँचे परलकोट क्षेत्र के दौरे पर।*

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//

*भूरभूसी गाँव के लोग सड़क जैसे मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं,कई बार प्रशासन व विधायक को अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं।* -संतराम सलाम,जिला सचिव आप।

*परलकोट क्षेत्र के ज्ज्वलंत मुद्दों को लेकर बहुत जल्द जनआंदोलन किया जायेगा।*-संजय मण्डल,ब्लॉक अध्यक्ष पखांजूर आप।

पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व जिला सचिव संतराम सलाम का दौरा परलकोट क्षेत्र के अलग -अलग गाँवो में सतत जनसंपर्क किया जा रहा हैं।जिसमे सलाम लोगो से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुन रहे हैं।
साथ ही दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के द्वारा स्कूल,अस्पताल,बिजली आदि क्षेत्र में अभूतपूर्व किये कार्यों के बारे में जानकरी दी जा रही हैं।
वही आगामी समय में छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी जिसकी तैयारी के लिए भी लोगो को गाँव गाँव में मजबूत कमिटी बनाने पर भी फोकस की जा रही हैं।
संतराम सलाम जनसंपर्क के दौरान भूरभूसी गाँव भी पहुँचे वहाँ के लोगो ने बातचीत के दौरान सड़क,स्कूल पानी जैसे कई समस्याएं बतायें व कई बार इन समस्याओं को समाधान के लिए शासन प्रशासन के पास गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ बल्कि हर बार आश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला।
भूरभूसी गाँव पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं हैं कुछ साल पहले गाँव वालों के द्वारा खुद से चंदा करके कुछ दूर तक सड़क आने जाने लायक बनाया गया था उस समय भी प्रशासन के द्वारा आश्वासन दी गईं की जल्द सड़क का निर्माण की जाएगी लेकिन प्रशासन भी आज तक आँख में पट्टी बांध शांत है।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया की हम एमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं सड़क नहीं होने के चलते नहीं ले पाते हैं। कई बार लोगो की जान चली गईं हैं।
क्योंकि एमरजेंसी होने से कई किलोमीटर दूर खाट से उठा कर लाना पड़ता हैं तब जाकर एमरजंसी स्वास्थ्य सुविधा 102 या 108 एम्बुलेंस सुविधाएं मिलता हैं।
ग्रामीणों ने बताया की हम कई बार शासन प्रशासन को अंतागढ़ विधायक को उनके कार्यालय में हमारी पीड़ा सुना चुके हैं।उनके निवास अंतागढ़ में भी कई बार जाकर हमारी समस्याओं को रख चुके हैं आवेदन दे चुके हैं लेकिन कभी समस्या का समाधान करने कोई तत्तपरता नहीं दिखाए।
अब हम थके हारे समस्याओं को झेल रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने भी गाँव वालों को कभी नहीं सुना और अब कांग्रेस भी वही कर रही हैं।
उनकी समस्या सुनकर आम आदमी पार्टी के नेता संतराम सलाम ने ग्रामीणों से कहा कि मैं भी अभी आपके गाँव आते-आते अपने मोटर सायकल से दो बार आपके रास्ते में गिर कर आपके गाँव पहुंचा हूँ।समस्या बहुत गंभीर हैंl
सलाम ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ को बने तेइस साल हो रहे हैं।बीजेपी ने पंद्रह साल राज किया फिर भी सड़क, स्कूल,पानी जैसे मुलभुत समस्याओं को समाधान बेहतर नहीं कर पायी जो बेहद दुर्भाग्य।
वही क्षेत्र के पूर्व विधायक मन्तुपवार भी उसी क्षेत्र से आते हैं जो उनके गाँव बेलगाल पंचायत के आश्रित ग्राम हुआ करता था,उन्होंने भी कभी इस पर मजबूती से समस्या पर पहल करना मुनासिफ नहीं समझें।
सलाम ने आगे कहा की गाँव वाले गाँव के गायता,पटेल के द्वारा बताया जा रहा हैं की वर्तमान कांग्रेस में भी कई बार अपनी समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं।कई बार विधायक के कार्यालय,उनके घर तक पहुँच कर गाँव की एक एक समस्याओं को उनके बिच रखा गया हैं लेकिन विधायक अनूप नाग भी समस्या का समाधान कराने में विफल हैं जो बेहद दुर्भाग्य हैं।
पखांजूर ब्लॉक अध्यक्ष ने आगे कहा की अब परलकोट क्षेत्र में ऐसे कई ज्ज्वलनंत मुद्दे स्कूल,सड़क,पानी बिजली,किसानो के मुद्दों को लेकर जनादोलन किया जायेगा।
जनसंपर्क के दौरान शिव पोटाई,सुरेश जैन,मनकेर कोला साथ थे।

Latest news