छत्तीसगढ़रायपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*एम, पी की 15.75 लीटर हाई रेंज की मदिरा सहित कुल 69.68 बल्क लीटर मदिरा एवं 04 दोपहिया वाहन जब्त*

*रायपुर ग्लोबल न्यूज़ मनोज शुक्ला की रिपोर्ट**: आबकारी टीम रायपुर की कार्यवाही , मध्यप्रदेश प्रान्त की 15.75 बल्क लीटर हाई रेंज की मदिरा सहित कुल 69.68 बल्क लीटर मदिरा एवं 04 दोपहिया वाहन जब्त*

आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्री श्याम धावडे, कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं ।  दिनांक 29/05/2025 को कुछ संदेहियों द्वारा घूम घूम कर मदिरा विक्रय करने की सूचना पर दो अलग अलग प्रकरणों में जिला रायपुर में मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने आरोपी *उमाकांत सामंता* एवं शंकर नगर में आरोपी *कमलाकर मिश्रा*  के कब्जे से *मध्यप्रदेश प्रान्त की कुल 10 नग बोतल जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल , 04 नग बोतल जॉनी वॉकर रेड लेबल 07 नग बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की एवं छत्तीसगढ़ राज्य की 05 नग बोतल बुडवाइजर मैग्नम बियर और 02 नग बुडवाइज़र मैग्नम कैन बियर  कुल 20 बल्क लीटर अवैध मदिरा कीमती ₹ 60590/-* तथा दोनों आरोपियों से 02 दोपहिया वाहन जब्त कर दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 36 , 59(क ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है | वहीं  दिनांक 28/02/2025 को चार अलग अलग प्रकरणों में *ग्राम चिंगारियां (खरोरा) निवासी आरोपी लीलाप्रसाद डहरिया,गुड़ियारी रायपुर में आरोपी संदीप यादव, देवार मोहल्ला लालपुर निवासी आरोपी विजेंद्र देवार, एवं लालपुर में एक अज्ञात प्रकरण में कुल 40.68 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला एवं 9.0 बल्क लीटर गोवा स्पेशल व्हिस्की पाव* एवं 02 दोपहिया वाहन बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59(क ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है |
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारीगण श्री आर एन तिवारी, आशीष सिंह,टेक बहादुर कुर्रे एवम आबकारी उपनिरीक्षकगण श्री प्रकाश देशमुख, श्री कौशल सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*