
*मवेशियों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; तीन आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे*

मवेशियों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; तीन आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे
/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
“”पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़ “”
अंतागढ़ पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों से 35 पशुओं को जब्त कर लिए है, जिसकी अनुमानित कीमत 1,30,000 बताई जा रही है।
अंतागढ़ पुलिस ने जानकारी दी कि 10 अगस्त को मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कृषक पशुओं को कृषक पशुओं को इकट्ठा करके रस्सी में बांधकर पशुओं को घास चारा व पानी उपलब्ध न कराते हुए पशुओं के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार करते हुए लम्बी दुरी पैदल ले जाते पाये जाने कि सूचना पर अंतागढ़ पुलिस द्वारा रवाना होकर दो गवाहों के मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर 3 व्यक्तियों को कृषि योग्य पशुओं को पैदल हकाल कर ले जाते हुए मिले जो पुलिस को आता देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से कृषि योग्य पशु गाय 04 नग,02 बछड़ा,03 बछिया,छतू राम आंचला से गाय 04 नग,बछड़ा 02 नग,बछिया 06 नग, एवं ईतवारू राम बघेल से बैल 02 नग,गाय 04 नग, बछड़ा 05 नग,बछिया 05 नग कुल 35 नग कृषक पशु जिसकी अनुमानित किमती 1,30,000 रूपये को जप्त किया गया।
आरोपियों से मवेशियों के बारे पूछताछ करने पर उक्त मवेशियों को बिक्री करने बुचड़खाना उड़ीसा व तेलंगाना ले जाने के लिए ईकट्ठा करके रस्सी में बांधकर ले जाना बताये, आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 4, 6, 10 छ.ग. पशु परि.अधि. 2004, 11 ( 1 ) घ पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधि. 1960 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
