
छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*मध्याह्न भोजन की जांच के लिए भाटापारा पहुंची टीम*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***
भाटापारा 21 मार्च/सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की जांच के लिए बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक के नेतृत्व में एक टीम भाटापारा पहुंची। टीम ने स्थानीय आईआर विद्यालय में ब्लॉक के सभी स्कूलों से जुड़े आंकड़े जुटाने का काम शुरू किया। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, भोजन की खपत और अन्य पहलुओं पर पिछले पांच वर्षों के आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। मध्याह्न भोजन योजना सरकारी शिक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा है। इसलिए इसकी समीक्षा को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। जांच के नतीजों को लेकर भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में बीईओ रामजी पाल ने बताया कि यह रूटीन जांच की सामान्य प्रक्रिया है। सभी स्कूलों के आंकड़ों का एकीकरण किया जा रहा है, जिसमें समय लगेगा।