
*साय सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर अटल*

*ग्लोबल न्यूज रामनारायण यादव की रिपोर्ट*प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है- अटल श्रीवास्तव
*कोटा विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मलेरिया, डेंगू, टीका लगाने से मौतें हो रही है*
कोटा ब्लाक ग्राम पंचायत पटैता कोरी पारा में टीका लगाने से दो बच्चों की मौतें की जांच करने कांग्रेस की छह सदस्यीय टीम पहुंची।
कोरी पारा, कोटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे
करगीरोड (कोटा )कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पटैता कोरी पारा में बीते दिनों दो बच्चों की आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाने से दो बच्चों की मौत हो गई थी वहीं 6 बच्चों को कोटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, बच्चों के हालात गंभीर देखते हुए कोटा स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटैता कोरी पारा में टीकाकरण से दो बच्चों की मौत की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम बनाई गई कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को संयोजक, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित महिला कांग्रेस कमेटी से बीना मसीह ने ग्राम पटैता के कोरीपारा पहुंच कर दोनों बच्चों के घर पहुंचकर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की टीकाकरण से दो बच्चों मौत के संबंध में कोटा रेस्ट हाऊस में प्रेस कांफ्रेंस में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया की हम लोग घटना स्थल पर पहुंचे यहां परिवार जनों और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली वहीं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण के लाट को रखने सावधानी नहीं बरती और ना नहीं उचित तापमान में रखा गया, इसके बाद तुरंत बीएमओ ने टीकाकरण इंजेक्शन को सील कर दिया गया है,और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, अटल श्रीवास्तव ने कहा की लगातार देखा जाए तो कोटा, रतनपुर,खोंगसरा हो चाहे मलेरिया हो , डेंगू,की बात हो या टीकाकरण की बातें हो लगातार ऐसे मौतें हो रही है,इन सब गंभीर मुद्दे को मैंने विधानसभा सत्र में बताया था लेकिन प्रदेश सरकार ने ध्यान नहीं दिया गया वहीं कोटा के बेलगहना स्वास्थ्य केंद्र में लागातार एक साल डाक्टर अनुपस्थिति में है और यहां भी जिन डाक्टर की डिप्यूटी लगाया गया है वे भी वहां पर अनुपस्थित है इन सब बातों को लेकर पूरा

का पूरा स्वास्थ्य विभाग लचर हो गया है यहां आम आदमी का खास कर कोटा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां के टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है वहीं प्रदेश सरकार आदिवासी इलाकों में जममन योजना चला रही है वहीं उनके स्वास्थ्य की प्रति कोई ध्यान नहीं दे रहा है यह बहुत ही घोर लापरवाही है जांच में कांग्रेस कमेटी में परिजनों, ग्रामीणों, डाक्टर से बात कर उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए यहां पर बच्चों के मौत का अलग-अलग बताया जा रहा है और सबसे बड़ी लापरवाही है की जिस दिन बच्चों की मौत हुई है उसी दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टमार्टम कराना चाहिए था लेकिन बच्चों के अंतिम संस्कार होने के बाद करता है लेकिन प्रशासन को बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए, इतनी बड़ी लापरवाही के बाद स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है, कोरीपारा के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दो बच्चों के मौत के बाद पांच बच्चों को अपनी गाड़ी से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और इनको सरकारी सुविधाएं नहीं मिली इससे साफ स्पष्ट होता है की प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, महिला कांग्रेस कमेटी से बीना मसीह फूलचंद अग्रहरि कुलवंत सिंह ठाकुर मनोज साहू दिलीप श्रीवास प्रदीप परमार और अन्य बहुत से कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

