*बजरंग दल एवं ग्राम पंचायत का आपसी समन्वय *
*ग्लोबल न्यूज रामनारायण यादव की रिपोर्ट*कुंवारीमुंडा गौशाला मामले में बजरंग दल एवं ग्राम पंचायत का आपसी समन्वय एवं भाईचारा स्थापित हुआ*
*कुछ दिन पहले कोटा के ग्राम पंचायत कुंवारीमुंडा गौशाला का अवैध रूप से कब्ज के मामला जो काफी गंभीर मामला बना हुआ था और जिस प्रकार बजरंग दल के ऊपर आरोप लगाया जा रहा था कि उनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है इस आरोप खत्म करते हुए आज ग्राम पंचायत कुमारीमुंडा एवं बजरंग दल के द्वारा समन्वय बैठक स्थापित किया गया साथ ही ग्राम पंचायत के सभी ग्राम वासियों को सत्यता से अवगत कराया गया की गौशाला वाली भूमि को गौ सेवा के लिए उपयोग किया जाना था ना कि कब्जा करना था ग्राम वासियों ने इस बात को समझते हुए बीती बातों को भुलाते हुए आपसी समन्वय एवं भाईचारा बनाए रखने का निर्णय लिया गया और साथ ही गौशाला के लिए जो निर्माणधीन सामग्री थी उसे ग्राम पंचायत के द्वारा बजरंग दल को वापस देने के लिए निर्णय किया गया और गौ सेवा के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही गई साथ ही ग्राम पंचायत के द्वारा कोरी डेम के बगल में कुंवारीमुंडा पंचायत की खाली भूमि को गौ सेवा के लिए उपयोग करने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया पंचायत द्वारा आवेदन स्वीकार किया गया और इस विषय में जल्द से जल्द विचार करने के लिए आश्वासन दिया गया*
