
*समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा समयमान वेतन के आदेश जॉच शीघ्र करने हेतु कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा*
*बिप्लब–कुंडू की रिपोर्ट*
**पखंजूर-कांकेर ग्लोबल न्यूज़**
सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई पखांजूर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज़िला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है कि हमारे आदिवासी सहायक शिक्षक संवर्ग के 4 लोग का जिला पंचायत सीईओ कांकेर द्वारा गणना पत्रक की जांच उपरांत पुनरीक्षित वेतन भुगतान का एरियर हेतु 14-15 साल सेवा के बाद आदेश जारी हुआ है जिनका पुनरिक्षित्त वेतन एरियर शीघ्र करने हेतु अपिल किया गया है। जिसमे प्रमुख्ता से जिला उपाधायक्ष उमेश शुक्ला ने कहा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अन्तर्गत 856 शिक्षक एलबी सँवर्ग कार्यरत हैं जिसमे से मार्च 2023 माह में 267 शिक्षक एलबी सँवर्ग का पुनरिक्षित वेतन का एरियर भुगतान मनमर्जी पूर्वक गणना पत्रक अपात्र लोगों का बनाकर समान समय में नियुक्ति होने के बावजूद भी किसी का 44,403 तो किसी का 27,472, और 10,432 रूपए का बेहिसाब भुगतान किया गया और अपने शिक्षक संवर्ग के 589 लोगों का भेदभाव करते हुए पुनरिक्षित एरियर भुगतान हेतु छोड़ दिया साथ में जानकारी के अनुसार सभी एलबी संवर्ग का पुनरीक्षित एरियर भुगतान हेतु गणना पत्रक स्थापना बाबू द्वारा तैयार किया जाता है जिसके द्वारा भेदभाव करते हुए सैकड़ों एलबी संवर्ग लोगों की गणना कर मार्च 2023 में लगभग 2करोड़ प्राप्त में से 82 लाख रुपए का भुगतान कर दिया जो लेखापाल व खण्ड शिक्षा अधिकारी किसी का गणना पत्रक तैयार नहीं किए हैं। बल्कि कई लोग का भुगतान हो गया है और पूर्व में भी इस तरह की गलती से मई 2014 में बी ईओ, लेखापाल, स्थापना बाबू, का सस्पेंड हो गया है। जिसे जांच कमेटी गठित कर जांच करने हेतु सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार साक्षी, लोकेश उइके द्वारा प्रमुखता से उठाया गया है और कहा गया है कि कुछ लोग मार्च 2023 की गणना पत्रक जांच होगा तो वसूली के भय जैसा महसूस हो रहा है। जिसका सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन वर्तमान और पूर्व में एरियर भुगतान किया गया है जिसका जांच कमेटी गठित करने की मांग करता है,जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित निर्णय लें,और समयमान वेतनमान के आदेश 2010 – 11में पदस्थ साथी गण का और छूटे हुए सहायक शिक्षक संवर्ग का आज प्रयन्त तक आदेश की कॉपी नहीं मिला है,जिसमे एडीएम पखंजुर को ग्यापन सौपकर शीघ्र से शीघ्र जांच कमेटी गठित करने हेतु आग्रह किए इस दौरान सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार साक्षी , सचिव अशोक कुमार उर्वशा, कोषाध्यक्ष महेश सर्फे, कार्यकारी अध्यक्ष लालमन पटेल, संगठन मंत्री धर्मदास जोसी, डोंगेश्वर कंवर, मिडिया प्रभारी रीना तारम, बबलू मण्डल, पोखन साहु, द्वारिका प्रसाद सोनवानी, कमल भुवार्य, विद्या पोटाई, रीना तारम , घासी राम निषाद, पंचू नेताम, ज्ञानेश्वरी सिन्हा , रतिराम ठाकुर आदि अनेक शिक्षक संवर्ग शामिल थे।

