
*तखतपुर ब्लाक के कपसिया खुर्द ग्राम पंचायत रोड का खस्ता हाल*


* ग्लोबल न्यूज लाइव वेब रामनारायण यादव की रिपोर्ट*तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कपसिया खुर्द के भट्ठा रोड का हालत खस्ता रोड बनी नर्क का रास्ता गड्ढे में रोड भट्टा रोड जाने वाली कच्ची रोड में कीचड़ के कारण बच्चों के आने-जाने एवं किसानों के आने-जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है किचड़ भरी रोड से स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में एवं ग्रामीण किसान रोजाना इसी मार्ग से शहर एवं स्कूल आना जाना करते हैं लगभग तीन किलोमीटर रोड पानी बरसात में अति जर्जर हो चुकी है पैदल चलना मुश्किल है इस संबंध में ग्रामीण किसान चंद्र कुमार साहू दिनेश जायसवाल राजकुमार रामावतार साहू मालिक राम साहू पुन्नी साहू राम झूल साहू किसानों का कहना है कि इस रोड में चलने मे हमें कठनाई एवं तकलीफ होती है इसके पहले भी भाजपा सरकार 15 साल उक्त ग्राम पंचायत में ध्यान नहीं दी उसके बाद 5 वर्ष कांग्रेस की सरकार के विधायक ने भी इस और ध्यान नहीं दिया अब पुनः भाजपा सरकार बन गई है आगे देखना है कि ग्राम पंचायत की रोडो का सुधार होता है कि नहीं इस संबंध में हमने कई बार स्थानीय विधायक से चर्चा कर चुनाव के समय अवगत कराया गया था इसके पहले कई बार विधायक महोदय को शिकायत करने के बाद भी आज तक रोड का निर्माण नहीं किया गया बरसात के समय में अगर कोई ग्रामीण बीमार पड़ जाए उसे ले जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ेगा। अभी वर्तमान में डायरिया एवं मलेरिया की शिकायत आ रही है रोड में पानी जाम की स्थिति में बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है।
