
*विधायक ने मां मनसा देवी मंदिर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया*
*विधायक नाग ने मां मनसा मंदिर के प्रांगण के निर्माण कार्य का किया लोकार्पण किया :-*
*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*
⭕ *अधोसंरचना मद से मंदिर प्रांगण का निर्माण 5 लाख 60 हजार रूपए की लागत से किया गया*
⭕ *मंदिर प्रांगण के निर्माण से वार्डवासियों को धार्मिक और सामाजिक कार्यों के आयोजन में मिलेगी सुविधा*
पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
नगर पंचायत पखांजूर के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित मां मनसा मंदिर में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सोमवार को विधायक अनूप नाग ने इस मंदिर के प्रांगण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया है। इस कार्य के लिए 5 लाख 60 हजार रूपए का खर्च किया गया है। यह पहल वार्ड के निवासियों को एक विशेष सौगात के रूप में प्रदान की गई है।
मां मनसा मंदिर इस क्षेत्र का धार्मिक और सांस्कृतिक मध्यस्थ स्थान है। यहां के लोग मां मनसा की पूजा अर्चना कर उनकी कृपा और आशीर्वाद को प्राप्त करने आते हैं। विधायक अनूप नाग ने इस प्रमुख धार्मिक स्थल के नवीनीकरण और सुविधाओं के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
निर्मित मंदिर प्रांगण का लोकार्पण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली सहित स्थानीय निवासी, धार्मिक नेताओं, सार्वजनिक प्रतिनिधित्व के सदस्यों, और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सभी उपस्थित लोग इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दिए और इस सामाजिक और धार्मिक यात्रा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
यह मंदिर प्रांगण निर्माण कार्य वार्ड के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से वार्ड के निवासी एक शुद्ध और सुरम्य पर्यावरण में अपने धार्मिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। नए मंदिर प्रांगण में सुविधाएं शामिल हैं जैसे कि स्थान, प्रार्थना स्थल, हवन स्थल इत्यादि जो आगामी धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए अत्यंत उपयुक्त होंगी।
विधायक अनूप नाग ने इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के मद से संचालित किया है। उन्होंने नगर पंचायत के साथ मिलकर योजना का पूरा प्रबंध किया और सुनिश्चित किया कि इसका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन हो। इस पहल के माध्यम से वह वार्ड के निवासियों के प्रति अपने समर्पण और सेवा-भाव का प्रदर्शन करते हैं।
*इनकी रही मौजूदगी*
नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, उपाध्यक्ष मायारानी सरकार, पार्षद शिवानी हालदार, जगदीश साहा, विपुल पाल, आनंद दास, विश्वजीत समद्दार, विप्लव कर्मकार, प्रशांत कर्मकार, महादेव दास, राजू घोष, विष्णु सुर, कालीपद दास, मनोरंजन विस्वास, अमर हालदार, सदानंद पाल, प्रताप पाल, बिमल पाल, तपन पाल, आनंद हावलादार, विष्णु दास, चक्रभानु दास, सुशांत पाल, नितेश भवाल, प्रेमानंद दत्त, मिहिर सरकार, बबलू धर समेत भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे ।
