रतनपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

* रतनपुर की प्राचार्य के द्वारा अनुत्तीर्ण विद्यार्थीयों को उन्हें पढ़ाई जारी रखने का मार्गदर्शन दिया गया*

*रामनारायण यादव की रिपोर्ट*सेजेस रतनपुर _ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रतनपुर के प्राचार्या सुश्री भारती त्रिवेदी निर्देशन में शिक्षकाें द्वारा, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाल में घोषित हुए बोर्ड की परीक्षा में पूरक /अनुत्तीर्ण विद्यार्थीयों को उन्हें पढ़ाई जारी रखने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया l*

*संस्था के प्राचार्य सुश्री भारती त्रिवेदी ने बच्चों की मनोस्थिति के अनुरूप उदाहरण देते हुए कहा कि,पूरे दुनिया में कई बड़े पदों पर बैठे कुछ ऐसे व्यक्तित्व भी है जो स्कूल की परीक्षा में किन्ही कारणों से अनुत्तीर्ण या कम नंबर से पास आउट हुए थे, लेकिन वे हताश नहीं हुए और आगे चलकर दुनिया के लिए उदाहरण बने। इसका ताजा उदाहरण हमारे हमारे बिलासपुर क्लेकटर महोदय श्री अवनीश शरण जी ने दसवीं की परीक्षा परिणाम में कम अंक प्राप्त करते हुए धैर्य का परिचय देते हुए यूपीसी परीक्षा के प्रथम प्रयास में 77वी रेंक लाकर मिसाल पेश किए है और आज हमारे जिले के कलेक्टर बनकर हम सभी के प्रेरणा स्रोत बन गए है।*

*बोर्ड परीक्षा प्रभारी मनोज यादव ने विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने आप को नकारात्मक विचारों से दूर रखें l साथ ही उन्हें अपने परीक्षा परिणाम के अनुरूप पूरक एवम अनुतीर्ण छात्रों को उचित मार्गदर्शन देते हुए संतुष्ट न होने की स्थिति में पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन एवम अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए। कई विद्यार्थी फेल होने के बाद प्रायः ऐसा सोचने लगते हैं कि वे आगे कुछ नहीं कर पाएंगे। उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। इन नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए अपनी प्रतिभा को पहचाननें और धैर्य के साथ आगे पढ़ाई जारी रखने की जरुरत है जिसके प्रोत्साहन के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रतिबद्ध है l शैक्षणिक मार्गदर्शन के लिए स्कूली बच्चें कभी भी बेझिझक सम्पर्क कर सकतें है l*

*लोकल परीक्षा प्रभारी कु वर्षा मनु ने बच्चो को उनके लाइफ में होने वाले चुनौती को स्वीकार करते आगे बढ़ते हुए कार्य करने की प्रेरणा दिए। स्कूली बच्चों के साथ ही आने वाले परीक्षा फॉर्म के संदर्भ में अपनी संशय भी दूर किया l*

*कक्षा 12 वी कला की कक्षा शिक्षिका एवम एन एस एस प्रभारी श्रीमती अनिता पटेल ने उपस्थित सभी छात्रों को हर पल, हर परिस्थिति में डटकर सामने करने की समझाइश देते हुए सामना करने की सलाह दिए।*

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*