अमरकंटक ग्लोबल न्यूज

अमरकंटक में सोमवार को मिला अज्ञात विक्षिप्त युवक का शव

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना , मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ

अमरकंटक ग्लोबल न्यूज – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 स्थित गणेश धूना आश्रम मंदिर के आगे  समीप पर प्रातःकाल लगभग 35 से 40 वर्ष के आसपास एक अज्ञात विक्षिप्त नवयुवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक बीते कुछ दिनों से अमरकंटक नगर में इधर-उधर घूमता देखा जा रहा था । बताया जाता है कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था । उसके हाथ-पैर में सूजन रहती थी और वह हमेशा शाल ओढ़े रहता था । स्थानीय लोगों का अनुमान है कि युवक लीवर या किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित रहा होगा  जिससे उसकी हालत दिनोंदिन बिगड़ती चली गई ।

युवक की बिगड़ती स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं गया । क्षेत्रवासियों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया गया होता तो संभवतः उसकी जान बचाई जा सकती थी । ऐसा अनुमान है कि युवक की मृत्यु दो दिन पूर्व ही हो चुकी होगी ।

सोमवार सुबह अमरकंटक के आश्रम के पास युवक को मृत अवस्था में देखकर किसी श्रद्धालु ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना अमरकंटक को दी । सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंची । सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया ।

मृतक की पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज या सामग्री उसके पास नहीं मिली । पोस्टमार्टम के उपरांत शव को दफनाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा नियमानुसार की गई । थाना अमरकंटक में मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है ।

Latest news