सकरी

*अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान बिजली विभाग के अधिकारी मस्त*

*सकरी ब्यूरो की रिपोर्ट ग्लोबल न्यूज़**


*सकरी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं उपभोक्ता*


बिलासपुर।-सकरी क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा की जा रही बार-बार अघोषित बिजली कटौती नगरवासियों को खासी परेशानी हा रही है। विभाग द्वारा दिन और रात में घंटों बिजली की कटौती की जा रही है और फ्यूज कॉल सेंटर में फोन कर कारण पूछे जाने पर वहां से कोई सही जानकारी नहीं दी जाती और न ही उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। विभाग द्वारा की जा रही मनमानी से लोगों की रातों की नींद पूरी नही हो पा रही है तो वहीं लो वोल्टोज होने से लोगों को दिन में भी चैन नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोगों को खासा परेशान होना पड रहा है। इसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की रही है और न ही कोई सुधार किया जा रहा है। लोगों की शिकायतों पर स्थानीय स्तर पर कोई सुनाई नहीं होने पर उपभेक्ताओं द्वारा इसकी शिकायत लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों और बिजली विभाग की हेल्पलाइन में भी की गई है। लेकिन अभी तक बिजली विभाग के किसी भी अधिकारियों ने इन मामलों में को संज्ञान में लेने की जुर्रत नहीं की जा रही। जिससे नगर के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
लो बोल्टेज की समस्या है आम बात-
सकरी के बजरंग नगर, बंधवा पारा, बाजार पारा, दलदलिहा पारा, शांतिनगर, कुम्हार पारा, दैइहान पारा, ब्राह्मण पारा, सूर्यवंशी पारा आदि कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। बंधवा पारा के रहने वाले ललित साहू ने बताया कि उनके घर में वोल्टेज बहुत कम आता है। जिससे उनके घर में कूलर पंखे आदि चलाने के लिए स्टेबलाइजर उपयोग करना पड़ रहा है। इसके बाद भी कभी-कभी तो वह भी नहीं चल पाते हैं। जिससे परेशान होकर बिजली विभाग में कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
आए दिन हो रहे फाल्ट-
नगर में हाफा, 2री बटालियन, सम्बलपुरी, बहतराई, मेंडरा, सैदा, पांड, नेचर सिटी, सागर होम्स, आसमा सिटी, रामा लाइफ, अरपा सिचाई कालोनी सेक्टर Aव C सहित शहर के अधिकांस क्षेत्र में कई साल पुरानी बिजली के तार लगे है। साथ ही नए कनेक्शनों का लोड़ बढ़ता ही जा रहा है और समय पर तारों को न बदला जाने से इन तारों में आए दिन कहीं न कहीं फाल्ट होतेे रहते हैं। इसकी शिकायत दर्ज करने के बाद भी लाइन को सही करने के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है।
मेंटिनेंस के नाम पर भी होती है कटोती-
सकरी के विभिन्न लाइनों में चल रहे मेंटिनेंस के काम के नाम पर भी घंटों तक बिजली कटौती की जा रही है। लेकिन लाइनों में मेंटीनेंस होने के बाद भी वहां पर फाल्ट और लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। जिससे लोगों को मजबूरन गर्मी में रात दिन गुजारना पड़ रहा है।
व्यापारियों को होती है परेशानी-
बाजार पारा निवासी हरी ॐ इलेक्ट्रिकल्स नितेश कौशिक ने बताया कि वह सुबह से अपने दुकान में आ जाते हैं बजट कम होने से इंवर्टर नहीं लगवाया। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक कई बार बिजली गुल होती है। जिससे यहां पर काम नहीं हा पाता है। गर्मियों का समय शुरू होते ही कूलर पंखे आदि सही होने के लिए आते हैं। जो बिजली गुल होने से समय पर काम नहीं कर पा रहे हैं। जिससे काफी परेशानी होती है। साथ ही गर्मी अधिक होने से बिजली चली जाने के बाद परेशानी और बढ़ जाती है। वहीं A कॉलोनी के शानु तिवारी, 2 री बटालियन के ध्रुव मिश्रा, आसमा सिटी के मोनू सवानी, बजरंग नगर के बसंत रजक, शांतिनगर के सुशांत शर्मा आदि में बताया कि उनके क्षेत्र के प्रतिदिन सुबह- शाम करीब 5-6 बजे बिजली गुल हो जाती है और 11 बजे के बाद ही आती है।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*