पंखाजूर

*केंद्रीय मंत्री राजनाथ के कांकेर दौरे को लेकर विधायक नाग ने लगाए आरोप :-*

*केंद्रीय मंत्री राजनाथ के कांकेर दौरे को लेकर विधायक नाग ने लगाए आरोप :-*

*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*

*विधायक बोले केंद्रीय मंत्री कांकेर आ रहे है लेकिन वे यह तो बताए विगत 9 वर्षो में कांकेर लोकसभा को मिला ही क्या ?*

*विधायक बोले बीजेपी की गुटबाजी चरम सीमा पर, दर्जन भर नेता देख रहे है सीएम बनने का ख्वाब*

*पखांजुर–ग्लोबल न्यूज़*
कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के कांकेर आगमन पर तीखी टिप्पणियाँ की हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सहित छत्तीसगढ़ के 9 भाजपा सांसदों के खिलाफ हमला बोला है और इसके साथ ही वे केंद्र की बीजेपी सरकार को भी निशाने पर रखा हैं। अनूप नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ की याद आने पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसलिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य उन्हें छत्तीसगढ़ वासियों और छत्तीसगढ़ को विकास से दूर रखकर जनता को भ्रमित करना और लोगों को आपस में लड़ाए जाने का प्रयास है ।

अनूप नाग ने यह भी सवाल पूछा है कि कांकेर लोकसभा को विगत 9 वर्षों में केंद्र सरकार से क्या मिला है। उन्होंने कांकेर लोकसभा से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी को घेरते हुए कहा है कि वे जब से चुनाव जीते हैं तब से लोग उन्हें ढूंढ़ ढूंढ़ कर थक चुके हैं। उन्हें बीजेपी के नेताओं को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने की आस लगाने पर भी सवाल उठाया गया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का हर नेता मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखे जा रहा है इन नेताओं को आगामी चुनाव में विधायक बनने के लिए अभी से नाक रगड़नी पड़ रही है।

*विधायक नाग ने दिया राजनाथ के राजस्थान दौरे का हवाला, बोले मंच में हुई गुटबाजी को पूरे देश ने देखा*

विधायक नाग यही नहीं रुके उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए राजस्थान तक का हवाला दे दिया । उन्होंने कहा की दो दिन पहले राजनाथ सिंह राजस्थान के दौरे पर थे जहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे । दो दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी के बावजूद भी वहा भरी सभा में एक पूर्व बीजेपी विधायक को संबोधन के दौरान ही माइक छीनकर मंच से भगा दिया गया । जब खुले मंच में ही बीजेपी की ऐसी गुटबाजी दिख रहीं हैं तो बंद कमरे और अंदरखाने में क्या क्या नहीं हो रहा होगा । बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को पूरा आभास है की छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में बीजेपी की दयनीय स्थिति उत्पन्न हो चुकीं हैं इसलिए अपने कार्यकर्ताओ का मनोबल बनाए रखने के लिए बीजेपी अपने केंद्रीय मंत्रियों को दौरे पर भेज रहे है ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *