अमरकंटक

*दिल्ली में नगरीय निकाय अमरकंटक की टीम हुई सम्मानित*

*अमरकंटक को फास्टेस्ट मूविंग सिटी स्वच्छता केटेगरी में मिला राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरूस्कार*

*कलेक्टर के मार्गदर्शन से मिली सफलता, दिल्ली में नगरीय निकाय अमरकंटक की टीम हुई सम्मानित*

*अमरकंटक : ग्लोबल न्यूज़*

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत फास्टेस्ट मूविंग सिटी स्वच्छता केटेगरी में पवित्र नगरी अमरकंटक को देशभर के एक लाख से कम जनसंख्या के शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक प्राप्त हुई है । जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर के द्वितीय पुरूस्कार से पवित्र नगरी अमरकंटक के नगरीय निकाय की टीम को दिल्ली स्थित भारत मंडपम् में गुरूवार 11 जनवरी 2024 को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उईके , मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री श्री देवल सिंह बघेल एवं स्वच्छता प्रभारी श्री राम मोगरे को प्रदान किया गया । कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने अमरकंटक को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरूस्कार प्राप्त होने पर नगरीय निकाय की टीम , नगरवासियों तथा स्वच्छता कामगारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व पवित्र नगरी अमरकंटक में सूखा कचरा एवं गीला कचरा की मशीन को फंक्‍शनल कराया गया । नगर में कचरा उठाव एवं कचरे का डोर-टू-डोर कलेक्‍शन की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई गई । इसके साथ ही अमरकंटक में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों के पूर्णता के लिए सतत समीक्षा एवं मानीटरिंग सुनिश्चित की गई , जिससे प्रोजेक्ट के तहत फुटपाथ लाईट तथा सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी । इन्ही सब प्रयासो से अमरकंटक में ओडीएफ में प्लस प्लस एवं जीडीएस में प्लस केटेगरी प्राप्त हुई है ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*