
//बेलगहना क्षेत्र में धड़ले से हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन//
**अरपा की छाती को छलनी कर रहे हैं रेत माफिया**सरकार बदल गई रेत का अवैध उत्खनन करने वाले का हौसला बुलंद**
//खनिज विभाग एवं अन्य विभागों की सांठ गांठ से चल रहा रेत के अवैध उत्खनन का लंबा खेल//
*रेत माफिया के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। सूरज ढलते ही रेत का खेल शुरू*
*कोटा -ग्लोबल न्यूज* कोटा ब्लाक के बेलगहना एरिये में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है रोजाना सैकडों ट्रीप रेत उत्खनन नदियों का सीना चिरते हुए पोकलेंड मशीनों से किया जा रहा है खनिज विभाग के अधिकारीयों के संरक्षण में बेखौफ होकर इसे अंजाम दिया जा रहा है ।
कोटा ब्लाक के ग्राम छतौना , सोढा़खुर्द, आमामुडा़ धोबघाट में पोकलेंड मशीनों से गुलाटी मार मार कर सैकडो़ हाईवा रेत अवैध रूप से निकाली जा रही है जो रोज शाम सात बजे से रात के अंधेरे में सुबह होते तक धडल्ले से उत्खनन चलता है और इन सबके बिच खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सोए रहते है जो जगाने पर भी नही जागते l लेकिन ट्रेक्टर की आवाज जाग जाते है l
तो वहीं खनिज के विभाग अधिकारी कर्मचारी छोटे ट्रेक्टर वालों को पकड़ कर खानापूर्ती कर वाहवाही लूट रहे है l जनता सब समझ रही है की कैसे विभाग की सेटिंग से रेत मगरमच्छ नदियों में गोते लगा रहे है l जो ना तो खनिज विभाग को और ना ही पुलिस को नजर आ रही है इन सब को देखते हुए अब तो कई सवाल उठने लाजमी है l
सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक खनिज निरिक्षक की मुख्यमंत्री से जल्द ही शिकायत की जाने वाली है जो पिछले कई सालों से बिलासपुर में जमें हुए है और इस अवैध उत्खनन में मुख्य भूमिका अदा कर रहे है l
इस पूरे मामले पर खनिज विभाग बिलासपुर के उपसंचालक दिनेश मिश्रा से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई । बहरहाल इतना तय है कि खनीज विभाग के वरदहस्त के चलते हर दिन कोटा की जीवन दयानी अरपा की छाती को छलनी किया जा रहा है । देखना यह है कि इस पर कब लगाम लगाई जाएगी



