उत्तर प्रदेश ग्लोबल न्यूज वेबप्रयागराज ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*महाकुंभ में , बिछड़ी 80 वर्षीय वृद्धा को अस्पताल में मिला सहारा*

*प्रयागराज ग्लोबल न्यूज राम आसरे की रिपोर्ट******महाकुंभ में समाज कल्याण विभाग ने निभाई सेवा की जिम्मेदारी, बिछड़ी 80 वर्षीय वृद्धा को अस्पताल में मिला सहारा

समाज कल्याण मंत्री की पहल – अस्पताल में बुजुर्ग माता जी की देखभाल के लिए तैनात हुआ विभागीय कर्मी

महाकुंभ में सेवा का संकल्प – वृद्ध माता जी को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, परिजनों से मिलाने की कोशिश जारी

प्रयागराज। महाकुंभ नगर, महाकुंभ 2025 के विशाल जनसागर में अपने परिजनों से बिछड़ी 80 वर्षीय वृद्ध माता जी को समाज कल्याण विभाग का सहारा मिला। माता जी को बीमार अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर विभाग ने उठाई। मंत्री को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल उपनिदेशक महाकुंभ ए.के. सिंह को अस्पताल भेजकर माता जी के उपचार की निगरानी और परिजनों से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया।
   समाज कल्याण मंत्री की पहल पर उपनिदेशक महाकुंभ ए.के. सिंह ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से माता जी की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि उनके इलाज में कोई कमी न हो। माता जी की 24 घंटे सेवा के लिए विभाग के एक कर्मचारी को तैनात किया गया है, जो उनकी देखभाल कर रहा है।
  मंत्री असीम अरुण ने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में बुजुर्गों की देखभाल और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। माता जी को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। समाज कल्याण विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि माता जी को वृद्धावस्था योजना के सभी लाभ मिलें।
  माता जी ने अपना नाम रेखा और पति का नाम चन्द्रशील द्विवेदी (निवासी न्यू कटरा, प्रयागराज) बताया है। समाज कल्याण विभाग ने उनके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलवाया जा सके।
  अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद माता जी को प्रयागराज स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रखा जाएगा, जहां उन्हें वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुमन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*