
*डाक विभाग द्वारा किया गया डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर कोंडागांव से ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट*
*मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल रहे मुख्य अतिथि*
**कोंडागांव ग्लोबल न्यूज**। भारतीय डाक विभाग द्वारा 20 सितम्बर गुरुवार उप डाकघर कोंडागांव में डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल माननीया वीना आर श्रीनिवास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग आरपी वर्मा, वर्षा यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोंडागांव, बालिका गृह प्रमुख मणि शर्मा, डाक अभिकर्ता श्रीमती संध्या आचार्या मंचासीन रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। ततपश्चात अतिथियों का पौधे भेट कर स्वागत किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने डाकघर में उपलब्ध सेवाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी जिसमे, डाकघर बचत बैंक, महिला सम्मान बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, आवर्ती जमा, मासिक इनकम स्कीम, टाइम डिपॉजिट, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा डाकघर में उपलब्ध आधार पंजीयन व अद्यतन, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में उपलब्ध सुविधा जिसमें खाता खोलना आधार से रकम निकासी इत्यादि सेवाओं पर जानकारी दी गई। इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती वीना जी के द्वारा हाल में ही खुलवाए गए खातों के पासबुक वितरण भी किया गया। अंत मे सीपीएमजी महोदया को स्मृतिचिन्ह एवं समस्त विशिष्ट अतिथिगण को साल श्रीफल भेंट की गई। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से उपसंभागीय निरीक्षक उससंभाग कोंडागांव 1 आर एस मिश्रा, कोंडागांव2 सीरेंद्र देवांगन, हरेंद्र यादव , संदीप राव,अनिल दीवान, नईम खान, डिकेश मिर्झा, भारत साहू, विदोष दीवान, उमेश नाग, धीरजलाल यादव, सहित समस्त ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।
