
*संघ प्रमुख मोहन भागवत का अनूपपुर जिले का दौरा*
*संघ प्रमुख मोहन भागवत का अनूपपुर जिले में दौरा, रात्रि विश्राम अमरकंटक में , रविवार सुबह नर्मदा दर्शन पश्चात आरएसएस के कार्यक्रम में होंगे शामिल*
*अमरकंटक* -ग्लोबल न्यूज़*श्रवण उपाध्याय*
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी में आरएसएस के संचालक मोहन भागवत शनिवार को अनूपपुर जिले के अमरकंटक दौरे पर रहेंगे । संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार रात्रि लगभग 8:30 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे , जहां वे अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे । कल रविवार को सुबह मां नर्मदा दर्शन , पूजन उपरांत अमरकंटक में ही आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मोहन भागवत के जारी कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से वह 8:30 बजे अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित मृत्युंजय आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे । 31 मार्च को आरएसएस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । शाम 4 बजे अमरकंटक से मंडला की ओर प्रस्थान कर जाएंगे ।

