
*गौरी शंकर सिद्ध हनुमान मंदिर में छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन *

***धार्मिक समाचार**** कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*****संकट कटै मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर वार्ड क्रमांक 11 में हनुमान जन्मोत्सव पर 18 साल से लगातार भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है यह मंदिर 125 साल पुराना मंदिर है यहां सभी की मनोकामना पूर्ण होती है लोग यहां पर लाल कपड़े में नारियल कागज में अपनी मनोकामना लिखकर मंदिर में चढ़ाते हैं इसी कड़ी में पंचमुखी हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर मेंन रोड हनुमान मंदिर नाका चौक हनुमान मंदिर फिरंगीपारा लाल हनुमान जी मंदिर मंडी तहसील हनुमान मंदिर में12अप्रैल दिन शनिवार को सुबह हनुमान जी स्वामी का पूजन कर दोपहर ठीक 12:00 बजे श्री हनुमान जी स्वामी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ 56 भोग लगाकर मनाया गया तत्पश्चात इसी कड़ी में संध्या 7:00 बजे महा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें सभी भक्तगण भगवान का प्रसाद लेकर आशीर्वाद लिये पूरा कोटा नगर हनुमान जी के भक्ति में डूबा रहा है सुबह से रात 12 बजे तक प्रसाद एवं भंडारे का सिलसिला चलता रहा। एवं बड़ी धूमधाम से सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन कीर्तन भी रखा गया था





