
*ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण वेलकम प्रबंधन के हौसले बुलंद*
*कोटा ग्लोबल न्यूज*प्रशासन की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण वेलकम प्रबंधन के हौसले बुलंद है।वेलकम सीईओ एवं साथ में घूमने वाला बाउंसर का कहना है । कि इस फैक्ट्री में आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई ना होगी जो छापना हैं छाप दो आप लोग लगातार छाप रहे हैं हमारा कुछ भी तो नहीं हुआ। यह सोचने का विषय है प्रशासन सत्ता पक्ष के नेता आखिरकार मौन क्यों है ? आज तक छेरकाबांधा वेलकम डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड में आज तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई ? सिर्फ खाना पूर्ति करके छोड़ दिया जाता है। हर हमेशा पूर्व में भी इसी फैक्ट्री के द्वारा 8 सितंबर 2010 में भी फर्जी होलोग्राम लगाकर अवेध तरीके से यहां पर 12 074 शराब की बोतल जिसमें 46486 नग फर्जी होलोग्राम रायपुर के आबकारी विभाग में छापा मार करवाई कर जप्त किया गया था । जनवरी 2011 के अंत में वेलकम प्रबंधन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था । जिसमें पेनाल्टी के रूप में 94134 रुपए का आबकारी शुल्क और आदेश जारी कर 7 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था ।बारीकी छानबीन और आबकारी की निगाह बनी रहती पर जब शराब भरी जाती है तो सीसी में नकली होलोग्राम कैसे लगाया जा सकता है। यह सोचने की बात है उक्त कार्रवाई उसे समय वर्तमान आबकारी आयुक्त गणेश शंकर मित्रा के आदेश पर छापामार कार्रवाई की गई थी जिसमें धमतरी ,मुंगेली ,गतौरी में पकड़ा गया था शराब । सरपंच श्यामावतार का कहना है कि ऐसी फैक्ट्री का बंद हो जाना ही उचित है क्योंकि जिस फैक्ट्री के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं लोगों का जीना दूभर है।


