
*जी पी एम प्रवास पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का गर्मजोश से स्वागत किया गया*
गौरेला संवाददाता तापस शर्मा @
भाजपा नेताओं ने किया केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का स्वागत
गौरेला:- एक दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण अश्विनी चौबे का गौरेला पहुँचने पर भाजपा के युवा नेताओं ने स्वागत किया!
केंद्रीय राज्यमंत्री वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय अश्विनी चौबे एक दिवसीय दौरे पर अमरकंटक के इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय के जी20- यूथ20 कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँचे थे! बिलासपुर से सड़क मार्ग होते हुए जीपीएम जिले से अमरकंटक पहुँचे जहाँ गौरेला पहुचने पर भाजपा के युवा नेताओ ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का भव्य स्वागत ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी एवं फूल मालाओं से किया, गया और जिले में वनों की अवैध कटाई को लेकर चर्चा कर अवगत कराया जिस पर केंद्रित मंत्री ने आश्वासन दीया जल्द ही टीम को भेजकर जांच कराने की बात कही! स्वागत कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिध, एवं रामबहादुर सिंह, रितेश साहू, दीपक शर्मा, अमन दुबे, जगदीश साहू, शुभम पांडेय, अवि गुप्ता, तनय शर्मा, बेचन मिश्रा, प्रह्लाद, दुर्गेश, रविन्द्र, जोगेश, सहित युवा लोग शामिल हुए
