
*गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

अमरकंटक न.परि.अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर सार्वजनिक ध्वजा रोहण पश्चात मेधावी छात्रों को बांटा प्रमाण पत्र ।
नगर के अनेक संस्थाओं , स्कूलों ने ध्वजा रोहन बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व आंगनवाड़ी केंद्रों ने खिलाया खीर पुड़ी ।
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज़- श्रवण उपाध्याय *
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक नगर में 75वाँ राष्ट्रीय पावन पर्व गणतंत्र दिवस में मां नर्मदा मंदिर मुख्य द्वार सामने सार्वजनिक ध्वजा रोहण अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह नगर परिषद अमरकंटक , साथ नगर परिषद सभापतिगण , पार्षदगण , कर्मचारीगण , नगर के सम्मानितजन , अनेक स्कूलो के बच्चें/बच्चियां सम्मिलित हो सार्वजनिक ध्वजा फहराया गया ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक संस्थानों में संस्था प्रमुख ने भी ध्वज फहराकर सलामी दी ।
मेधावी छात्रों को नगर परिषद द्वारा बांटा गया प्रमाणपत्र ।
अमरकंटक के अनेक स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों तथा दसवी और बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉपर रहे बच्चो/बच्चियों को नगर परिषद द्वारा उन सभी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सम्मानित किया गया । जिनमे प्रमुख स्कूल पी एम श्री हायर सेकंडरी स्कूल अमरकंटक बारहवीं से नकुल सिंह श्याम 82.2% और मोहित कुमार मौहरी 81.8% तथा दसवी की उमा देवी 81.4 , अन्नपूर्णा यादव 80% । जवाहर नवोदय विद्यालय दसवी के लवकेश सिंह यादव 93.8% , नंदनी पैकरा 92.6 और बारहवीं से रोहन सिंह 93.2% , अमन मेहरा 93% । कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय दसवी की सृष्टि केसरी 90.8%, निहारिका त्यागी 90.4% , लय कुमार साहू 80.4% तथा बारहवीं से राजेश सिंह और वीरेंद्र गुप्ता 92.2% तथा अमरीश तिवारी 91.6% पाकर स्कूल का नाम रोशन किए । सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशम की शुभंजली गुप्ता 89.4% तथा द्वादश कक्षा से राजकुमार 89.2% एवम गुंवर गौरव 83.8% पाकर स्कूल में प्रथम रहे । इसी तरह नगर परिषद के स्वक्षता कर्मीयो को भी प्रमाण पत्र दे उनको सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन
अमरकंटक के अनेक स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन स्कूली बच्चों/बच्चियों द्वारा किया गया । जवाहर नवोदय विद्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में किया गया तथा पी एम श्री हायर सेकंडरी स्कूल अमरकंटक में सुबह 10 बजे से दोपहर तक बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ ।
आंगनवाड़ी केंद्रों में नन्हे बच्चों को खिलाया गया पूड़ी खीर ।
अमरकंटक के सभी वार्डो में संचालित ग्यारह आंगनवाड़ी में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चो को स्वरूचि भोज खीर , पुड़ी , सब्जी साथ ही बूंदी उन्हे खिलाया गया । आज सभी आंगनवाड़ी बच्चे बड़े ही उत्साह , प्रसन्नता और उल्लास में नजर आए ।
अमरकंटक हायर सेकंडरी स्कूल के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्षा पार्वती सिंह उइके,उपाध्यक्ष एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम,प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अंबिका तिवारी, पूर्व नपरि अध्यक्ष प्रभा पनारिया,स्कूल प्राचार्या अनुजा मिश्रा,रोशन पनारिया,सुखनंदन सिंह,जोहान लाल चंद्रवंशी, गेंदा बाई, सावित्री बाई,उषा बाई,विमला दुबे,प्रकाश द्विवेदी,रामगोपाल द्विवेदी,बविता सिंह,दिनेश द्विवेदी,सूरज साहू , पत्रकार बंधु , शिक्षकगण , नगर वासी जन भारी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों के कार्यक्रम को उत्साह और उल्लास से देख कलाकारों को बहुत बहुत प्रोत्साहित कर सभी को बधाई दी ।















