करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*विकास सिंह के नेतृत्व में ढाई सौ लोगों ने भाजपा का दामन थामा*

**ग्लोबल न्यूज सितेश तिवारी की रिपोर्ट******कोटा विधानसभा क्षेत्र कोटा से विकास सिंह ठाकुर छजका के नेतृत्व में ढाई सौ लोगों ने भाजपा का दामन थामा डिप्टी सीएम अरुण साव ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनकर प्रवेश दिलाया एवं एकजुट रहकर लोकसभा चुनाव को जिताने की अपील  की कोटा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। न डिप्टी सीएम ने कहा कि अब नहीं साहिबो बदल कर रहीबो  का नारा मोदी की गारंटी यानी गारंटी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से यही कहने आया हूं कि घर-घर जाकर प्रचार प्रसार में लग जावे वहीं कांग्रेस पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है इसलिए भिलाई से देवेंद्र यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है क्या बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमी है क्या और उन्होंनेकहा कि रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा  का निमंत्रण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा तो  कांग्रेस पार्टी ने ठुकरा दिया  वहीं मंच पर धरमलाल कौशिक हर्षिता पांडे धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर प्रबल प्रताप जुदेव बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू अमर अग्रवाल रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू सियाराम साहू रामदेव कुमावत अरुण सिंह चौहान आदि बहुत से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सम्मेलन में भाग लिए भाजपा प्रवेश करने में विकास सिंह ठाकुर विमल गुप्ता अनिरुद्ध गुप्ता दीपक सोनी मनोज गुप्ता अजय गुप्ता राम सोनी प्रकाश सोनी बृजभान सिंह ठाकुर बृजेंद्र मिश्रा राजेश साहू नलिन कात साहू आदि बहुत से कार्यकर्ता को डिप्टी सीएम अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया। एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम तन मन धन से भाजपा प्रत्याशी को जीतायेगे एवं साथ देंगे। एवं कोटा विधानसभा से समस्त भाजपा कार्यकर्ता कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित थे।

डिप्टी सीएम का हेलीपैड में स्वागत करते हुए वेंकटलाल अग्रवाल के साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
Latest news