
बिल्हा
*बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम दिन गीतांजलि कौशिक ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की*

*बिल्हा से रामबिलास शर्मा ( जोली) की रिपोर्ट*
बिल्हा ग्लोबल न्यूज बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के लिये गीताजंली कौशिक ने अपनी दावेदारी तिफरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया इस मौके पर गीताजंली जितेन्द्र कौशिक के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी जोगिन्दर सलूजा, जगन्नाथ तिवारी, ज्वाला कौशिक, पन्ना कौशिक, सीताराम अग्रवाल सहित क्षेत्र के सभी कांग्रेसीगण व कायकर्ता उपस्थित थे अगर कांग्रेस गीतांजलि कौशिक पर विश्वास करती है तो उसका लाभ कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगा जन-जन की नेता सुख-दुख में साथ देने वाली लोगों के बीच कौशिक की पकड़ बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में अधिक है।
