
पंखाजूर
*बस में लगी आग 42 को सुरक्षित बचाया गया*
*बिप्लब–कुंडू की रिपोर्ट*
*पखांजुर-कांकेर ग्लोबल न्यूज़*
ताडोकी धाना के संतरी ने रात दो बजे लगभग नारायणपुर से बिलासपुर जा रही नारायणपुर आश्रम की बस जिसमे 42 बच्चे बिलासपुर खेलने जा रहे थे देखा कि टायर में आग लगी है तुरंत टीआई ताड़ोकी को सूचना दी टीआई अमित पदमशाली फौरन गाड़ी के पीछे अपनी वाहन से दौडे और हरदास ढाबा से पांच सौ मीटर पहले रुकवाया जबतक गाडी में आग और भड़क गयी टीआई साहब ने सारे बच्चों को बस से उतार लिया और किसी भी प्रकार की जनहानी से बचा लिया,टीआई ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया उसके बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंचा पर तबतक बस पूरी जल गई ।
टीआई अमित पदमशाली की हिम्मत और उस संतरी के कारण 42 बच्चों को सही सलामत बचाया जा सका

