बिल्हा

*बिल्हा रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन में शामिल हुए बिल्हा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी*

“बिल्हा से रामबिलास शर्मा ( जोली) रिपोर्ट “*बिल्हा ग्लोबल न्यूज़**ट्रेनों की लगातार लेट लतीफी व रद्द होने से यात्री गण बेहद परेशान है इसी मुद्दे को लेकर
कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन के तहत पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के नेतृत्व बिल्हा रेलवे स्टेशन में रेलवे को आंदोलन में शामिल हुए ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजली कौशिक लक्ष्मीनाथ साहू राजा ठाकुर के साथ रेलवे स्टेशन बिल्हा में दोपहर 12 बजें से ट्रेनों को रोका गया जिसमें मुख्य रूप से राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल रही इनके द्वारा रेल्वे को लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पटरी पर लेटकर भी विरोध प्रदर्शन भी किया रेल्वे और लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते रहे।

उसके पश्चात कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम बिल्हा स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा उक्त आंदोलन में समस्त बिल्हा क्षेत्र के कांग्रेस जन के साथ ही नागरिग गण भी शामिल रहे जिसमें जितेंद्र कौशिक वरिष्ठ कांग्रेसी जोगेनदर सलूजा, केशव शर्मा जवाला कौशिक, घनश्याम वर्मा लक्षमी चंद शर्मा नानक रेलवानी राजेन्द्र शुक्ला संदीप यादव सभी बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी कायकर्ता शामिल हुए।

Latest news
*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण*