
*सरस्वती शिशु मंदिर के अजय अग्रवाल बने अध्यक्ष*

*ग्लोबल न्यूज लाइव* //सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा के अजय अग्रवाल बने अध्यक्ष//
*सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा जो सरस्वती शिशु बाल कल्याण समिति करगी रोड कोटा द्वारा संचालित है उसके प्रबंधकारिणी समिति का निर्वाचन सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा निर्वाचन अधिकारी के रूप में शिव नारायण तिवारी (जिला प्रतिनिधि बिलासपुर एवं मुंगेली जिला) ,सह निर्वाचन अधिकारी गेंदराम राजपूत (विभाग समन्वयक बिलासपुर एवं कोरबा विभाग) एवं संस्थान प्रतिनिधि नरेश अग्रवाल की उपस्थिति में मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अजय अग्रवाल को अध्यक्ष, संतोष दुबे को उपाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह ठाकुर को कोषाध्यक्ष, वासुदेव रेड्डी को सचिव, भगवान प्रसाद सक्सेना को सह सचिव बनाए गए एवं प्रबंधकारिणी में मनजीत सिंह पवार ,राम सजीवन गुप्ता, संतोष जायसवाल ,श्रीमती डॉक्टर लीलावती साहू ,प्रवीण अग्रवाल, संस्थान प्रतिनिधि के रूप में शिव नारायण तिवारी, गेंदराम राजपूत, नरेश अग्रवाल एवं पदेन सदस्य बाबूलाल साहू (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर करगी रोड कोटा )को बनाया गया इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी श्री शिवनारायण तिवारी सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी को शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी सदस्यों से एक साथ मिलजुलकर विद्यालय को और प्रगति की ओर ले जाने के लिए कहां जिससे विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन हो। पूर्व अध्यक्ष वेंकटलाल अग्रवाल ने वर्तमान अध्यक्ष अजय अग्रवाल के सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी, साथ ही वर्तमान अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी से एक साथ मिलजुलकर काम करने का एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया, समिति के सचिव वासुदेव रेड्डी ने निर्वाचन अधिकारी सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू के द्वारा शांति पाठ करके अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम की समापन घोषणा की*
*इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे*