
*47 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा शा,उ,मा,शासकीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया*
47 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा शा,उ,मा,शासकीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया
*बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट*
*पखांजूर-कांकेर ग्लोबल न्यूज़*
47 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर में स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया गया अभियान में 47 भी वाहिनी के अधिकारी गण एवं सीमा सुरक्षा बल के जवान स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और साथ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर के अध्यापक गण एनसीसी के बच्चे एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने भी वेंचर कर हिस्सा लिया और इस अभियान को सफल बनाएं इस अभियान के तहत स्कूल परिसर के अलावा आसपास के इलाके में साफ सफाई की गई।यहां पहला स्वच्छता ही सेवा है अभियान 2023 की एक करी है इस अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को यहां संदेश पहुंचाया गया कि स्वच्छता का उद्देश्य केवल आसपास के सफाई करना ही नहीं अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक फेर लगाना कचरा मुक्त वातावरण बनाना शौचालय की सुविधा कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है साथ ही साफ सुथरे वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मक का माहौल बनता है का संदेश पहुंचाया गया है।

