

/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
/पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़/
कांकेर जिले के पखांजुर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं,पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख से मिली जानकारी से पखांजुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने एवं चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है,कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल आईपीएस के मार्गदर्शन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजुर के पर्यवेक्षण में आज थाना पखांजूर के द्वारा मोटर साईकिल चोरी तथा खरीदी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है राजु पाल पिता जतिन पाल उम्र 25 वर्ष निवासी पीवी 78 थाना बांदे एवं देवाशीष तरफदार पिता गोलक तरफदार उम्र 20 वर्ष निवासी पीवी 78 जनकपुर थाना बांदे जिसके कब्जे से तीन नग मोटर साइकिल जिसकी कीमत 2,10,000/ आंकी गई है व 01 नग मोबाइल 3 नग मोटर साईकल पखांजूर पुलिस ने जप्त किया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एएसआई बलदाऊ भट्ट, आरक्षक हेमंत द्विवेदी, संजित, जोसेफ, उमेश थाना बांदे के आर.प्रणय, राजेंद्र पखांजूर थाना के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

