Uncategorized

*कमिश्नर ने अनूपपुर जिले में ओला प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण*

कमिश्नर ने अनूपपुर जिले में ओला प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण
===
तेजी से सर्वे करने के दिए निर्देश
===
*अमरकंटक/ ग्लोबल न्यूज रिपोर्ट श्रवण उपाध्याय***अनूपपुर 20 मार्च 2024/ कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने अधिकारियों के दल के साथ अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के ओला प्रभावित ग्राम फर्री सेमर, दमगढ़ और बरसोत में ओला से प्रभावित गेहू, मटर, अलसी, सरसों और चनें की फसलों का अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अनूपपुर श्री आशीष वशिष्ट भी साथ रहे। गांव के भ्रमण के दौरान कमिश्नर और कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की। चर्चा के दौरान किसानों ने बताया कि विगत दो दिवसों से हो रही बारिस और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, मटर, अलसी और सरसों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिस पर कमिश्नर ने किसानों को समझाईस देते हुए बताया कि उनकी फसलों का तेजी से सर्वे किया जा रहा है। तथा उनके फसल क्षतिपूर्ति के तेजी से प्रकरण तैयार किये जा रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, एसडीएम, पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर बघेल, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम उप संचालक कृषि अनूपपुर एनडी गुप्ता साथ रहे।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*