पंखाजूर

*विधायक कार्यालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण जांच शिविर का विधायक नाग ने किया शुभारंभ*



**बिप्लब–कुंडू की रिपोर्ट**

सैकड़ों लोगों ने शिविर में भाग लेकर लिया लाभ, लोगों ने विधायक नाग की पहल को जनहित के लिए माना महत्वपूर्ण

विधायक बोले यह शिविर मेरे लिए मुहिम की तरह, लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को संभव बनाने का है प्रयास

**पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़**
विधायक अनूप नाग ने मंगलवार को बांदे और पखांजूर की तर्ज पर अंतागढ़ में भी अपने विधायक कार्यालय में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण जांच शिविर का शुभारंभ किया है। इस शिविर के दौरान अंतागढ़ के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर निशुल्क नेत्र परीक्षण के लाभ उठाए हैं।
नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए, विधायक ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नगर और गांव के निवासियों को नेत्र स्वास्थ्य की जांच के महत्व को समझाना और उन्हें निशुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा प्रदान करना है। यह पहल मेरे लिए एक मुहिम की तरह है, जिसका मकसद है नेत्र रोगों की पहचान करना और इसके उपचार को सुलभ बनाना।
इस शिविर में एक विशेषज्ञ चिकित्सक टीम मौजूद थी, जो नेत्र परीक्षण करके नेत्र रोगों की पहचान करती है। शिविर में उपस्थित लोगों की आँखों की जांच की गई और उन्हें संबंधित निदान के बारे में सलाह दी गई। आपातकालीन मामलों के लिए, चिकित्सक टीम निदान के साथ सलाह देने और आवश्यक उपचार को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत मामलों के बारे में सम्पर्क करेगी ।

विधायक अनूप नाग के इस कार्यक्रम को देखते हुए, शिविर में मौजूद बुजुर्ग और नौजवानों ने इसकी सराहना की और उन्हें उनके सामरिक, सामाजिक और मानवीय सेवाएं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,विधायक अनूप नाग का यह पहल लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उनके इस प्रयास से हमारे क्षेत्र के निवासी नेत्र स्वास्थ्य की महत्वपूर्णता को समझेंगे और इस शिविर का लाभ उठाएंगे। हमें गर्व है कि हमारे नेता हमारी सेवा में इतने संवेदनशील हैं।
नेत्र परीक्षण शिविर में उपस्थित हुए लोगों ने भी विधायक अनूप नाग की पहल की सराहना की है। उन्होंने इस कार्यक्रम को गरीब लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना और उनके इस समर्पण को प्रशंसा की है। इसके साथ ही, युवाओं ने उम्मीद जताया कि इसी तरह के लोकल इनीशिएटिव्स से नेत्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में और भी अधिक सक्रियता देखने को मिलेगा।
इस संबंध में, विधायक अनूप नाग ने कहा,मैं गर्व करता हूँ कि मैं इस मुहिम का हिस्सा हूँ और परलकोट की तरह मेरे अंतागढ़ वासियों के लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को संभव बनाने में योगदान करने का अवसर मिला। हमें सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ते हुए अपने साथीजनों का समर्थन मिल रहा है जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूं।
इस नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से, विधायक अनूप नाग ने नेत्र स्वास्थ्य की महत्वपूर्णता को जागृत करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस नेक कार्य में उनके साथ जुड़े लोगों ने उन्हें विश्वास और समर्थन दिखाया है और उनकी पहल की सराहना की है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं पार्षद घनश्याम यादव, कुबेर चूरपाल, लखन कश्यप, निर्मल जैन समेत सैकड़ों की संख्या में शिविर में आए लोग एवं श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के चिकित्सक गण मौजूद थे ।

Latest news