
*गुरु घासीदास जयंती समारोह 18 को पूरे धूमधाम से मनेगा*

***भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***गुरु घासीदास जयंती समारोह 18 को पूरे धूमधाम से मनेगा*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज*16 दिसंबर/ विकासखंड स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाने के लिए समाज के द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज विकासखंड भाटापारा के अध्यक्ष ओमप्रकाश रात्रे ने बताया कि विकासखंड स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह 18 दिसंबर को पूरे धूमधाम के साथ मनाने के लिए तैयारी चल रही है। इसके तहत 17 दिसंबर को बाइकरैली सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। 18 दिसंबर को ध्वजारोहण सुबह 11 बजे होगा। पंथी नृत्य एवं उद्बोधन का कार्यक्रम शाम 5. बजे से आयोजित है और प्रसादी शाम 6 बजे से पूरे कार्यक्रम का आयोजन मिनीमाता धर्मशाला प्रांगण भाटापारा में संपन्न होगा। बताया गया है की शोभा यात्रा एवं मंच में प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक पंथी नृत्य दल को 5000 और केवल एक जगह प्रस्तुति देने वाले दल को 2500 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। समारोह का यह 27 वां वर्ष है। इस दिन विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।