रतनपुर

*एकल अभियान रतनपुर संच तिलक महाउत्सव में शामिल हुए जीवन मिश्रा*

रतनपुर ब्यूरो@। *एकल अभियान रतनपुर संच में मनाया गया तिलक महाउत्सव*

कोटा विकास खण्ड में बिलासपुर अंचल ग्राम पोंडी के भगवान श्री हनुमान मंदिर में एकल अभियान रतनपुर संच के द्वारा तिलक महाउत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें रतनपुर संच के द्वारा चल रहे एकल विद्यालय के सभी आचार्यों एवं पदाधिकारी का तिलक लगाकर व् भगवा गमझा हनुमान चालीसा का पुस्तक देकर स्वागत सम्मान कार्यक्रम में पहुँचे विश्व हिंदू परिषद के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और अपने उद्बोधन में श्री मिश्रा जी के द्वारा संबोधित करते हुए गुरु को भगवान से श्रेष्ठ दर्जा देते हुए सभी आचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया गया की आज पूरे वांनचलो में एकल विद्यालय बच्चों को शिष्टाचार सिखाने का कार्य कर रहा है साथ साथ जो बच्चे स्कूल भी नहीं जा पारहा है उसे पढ़ाने का कार्य एकल विद्यालय के आचार्यों के द्वारा किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में माननीय श्री संतोष यादव जी, श्री डॉ रवींद्र सोनी जी, श्रीमति कपिला यादव जी श्री श्याम पटेल जी (ग्राम स्वराज योजना प्रमुख) श्याम कुमार करसायल ( अंचल अभियान प्रमुख) संगीत पैकरा ( संच प्रमुख) एवं रतनपुर संच के सभी विद्यालय के आचार्यगण उपस्थित रहे

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*