
*टांडा के किसान ने पटवारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया एवं आत्मदाह की चेतावनी*


*ग्लोबल न्यूज कोटा हरीश चौबे/रामनारायण यादव// की रिपोर्ट**तखतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टांडा का मामला किसान घासीदास वैष्णव के द्वारा आत्मदाह करने की अनुमति कलेक्टर महोदय को आवेदन पत्र देकर मांग की गई की गई और किसान के द्वारा आरोप लगाया गया कि टांडा पटवारी शशांक त्रिपाठी पटवारी हल्का नंबर 19 के द्वारा मेरे को लगभग 1 वर्ष से मेरी जमीन को बताने के नए-नए बहाने ढूंढ कर गुमराह किया जा रहा है और b1 खसरा उक्त पटवारी के द्वारा लोक सेवा केंद्र ले जाकर वहीं से बी वन कॉपी दी गई उसमें नक्शा नहीं दिया गया एवं पटवारी के द्वारा b1 की नकल देते हुए की फोटो खींची गई यह बताने के लिए कि मैं उक्त किसान को कागजात दे दिया हूं जबकि नक्शा के साथ टिप में लिखना चाहिए पटवारी को सील लगाकर हस्ताक्षर सहित कि उक्त जमीन भारत रक्षा मंत्रालय की सूची से बाहर है या नहीं पटवारी के द्वारा नहीं लिखा गया सिर्फ b1 खसरा देकर किसान को चलता कर दियाऔर किसान ने आरोप लगाया कि मेरी भूमि जिसका खसरा नंबर 1316/6 की जमीन को पटवारी के द्वारा दूसरे से सौदा कर लिया गया और बोला गया कि₹100000( एक लाख )ले लो और उक्त जमीन के रजिस्ट्री के लिए बिलासपुर चलकर रजिस्ट्री करना है किसान के द्वारा मना कर दिया गया। पटवारी शशांक त्रिपाठी गुस्से में आग बबूला होकर कहा जहां शिकायत करना है कर दो मेरी पहुंच ऊपर तक है उक्त पटवारी को रसूखदारो का
वरद हस्त है कुछ किसानों ने आरोप लगाया पटवारी के ऊपर कि टांडा अमने क्षेत्र की रक्षा मंत्रालय की जमीन को भी बंदर बांट लगाने की फिराक में उक्त पटवारी के द्वारा जितने भी खसरा नंबर की भूमि को उनके द्वारा जिस किसी किसान को खरीदी बिक्री के लिए दिया गया है उसकी जांच करने से सच्चाई सामने आ जाएगी की कौन सी जमीन रक्षा मंत्रालय में आती है और कौन सी जमीन रक्षा मंत्रालय में नहीं आती है इसी कड़ी में आखिर किसान हारकर आवेदन पत्र कलेक्टर महोदय के कार्यालय में आज दिनांक 20 फरवरी 2024दिन मंगलवार को जाकर आवेदन दिया कि पटवारी के द्वारा मुझे गुमराह किया जा रहा है ना ही मेरी जमीन का सीमांकन और बंटाकन भी नहीं किया गया इसके पहले मैं आवेदन उप तहसील गनियारी में दिया था उक्त पटवारी जमीन दलालों से साथ मिलकर मेरी जमीन को बेचने के फिराक में है पटवारी के इस कृत्य से मैं दुखी होकर आवेदन के माध्यम से आत्मदाह करने की अनुमति प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय में दिया गया।
शशांक त्रिपाठी पटवारी हल्का नंबर 19 ग्राम पंचायत टांडा का कहना है कि उक्त किसान को मेरे द्वारा नहीं घुमाया जा रहा है और मैं उसे b1 खसरा की प्रति दी गई है सर्वर डाउन होने की वजह से नक्शा नहीं दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तखतपुर वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ का कहना है कि उक्त भूमि का पहले सीमांकन करायें किसान के आवेदन पर तहसीलदार को टीप में लिख दिया हु पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है रहा सवाल बी वन का
लोक सेवा केंद्र से निकल जाएगा

