करगी रोड कोटा

*नगर पंचायत का काम अधूरा निविदा पे निविदा*



//बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट//

//पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़//

पखांजुर नगर पंचायत में एक अजीबों गरीब वाकया देखने को मिल रहा है | पखांजुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पीव्ही116 के सामने मैदान को अतिक्रमण से सुरक्षित करने हेतु बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाना था | नवम्बर वर्ष 2020 में बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए टेंडर होता है उस टेंडर को पाने वाला ठेकेदार 10 माह गुजर जाने के बाद काम शुरू नही कर पाता है।
आपको बता दें नगर पंचायत द्वारा उसके टेंडर को अक्टूबर 2021 में निरस्त कर दिया जाता है | उसके बाद वही टेंडर दुबारा निकाला जाता है और टेंडर को पाने वाला ठेकेदार जनवरी 2022 में काम शुरू करता है और कई गड्डों को खोदकर पिलर खड़ा करना शुरू करता है कार्य शुरू होने के 4 माह के बाद वह बीमार पड़ जाता है।बात यह है कि इसी कार्य का दुबारा टेंडर होता है | जिस ठेकेदार को तीसरी बार टेंडर मिलता है, वह अमानत राशी जमा करने में असमर्थ रहता है और टेंडर निरस्त हो जाता है | उसके बात जो ठेकेदार चौथी बार टेंडर लेता है वह अब तक अधूरे पड़े बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य को आगे बढाने में कोई दिचस्पी नही दिखा रहा है |
वहीं ऐसे में बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य अधुरा पड़ा हुआ है जो कि वार्डवासियों और राहगीरों के लिए दुर्घटना को न्योता देने सबब बना हुआ है | मिली जानकारी के अनुसार इन खोदे गए गड्डों में कई बार दुर्घटना होते होते बचे है | देखने वाली बात यह होगी कि नगर पंचायत कब तब कार्य को पूरा करवा पाती है या फिर खोदे गए गड्डों को ऐसे ही छोड़ देगी।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*