छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी पर  पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*******पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी पर  पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी*

*गणेशपुर में पुलिस सहायता केंद्र प्रारम्भ, पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त*

*एसएसपी  ने पशु क्रूरता एवं तस्करी पर कार्रवाई  के सम्बन्ध में ली प्रेस वार्ता*

भाटापारा27/ फ़रवरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गुरुवार को  पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता लेकर महत्वपूर्ण जनकारी साझा किये। उन्होंने बताया कि  पुलिस प्रशासन  बलौदाबाजार द्वारा पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी के खिलाफ चरबद्ध कार्रवाई की जा राही है। इसमें  सिमगा विकासखंड के ग्राम गणेशपुर, विश्रामपुर,झनकपुर एवं किरवई जहां पशु क्रूरता की शिकायतें ज्यादा थीं, लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 5 वर्षो में कुल 19 मामले दर्ज किये गए हैं।
  अग्रवाल ने बताया कि ग्राम विश्रामपुर, गणेशपुर में स्थापित 4 हड्डी गोदामों क़ा कारोबार पुरी तरह से रोक दिया गया है। इसीतरह ग्राम किरवई में विगत 50 वर्षो से लगने वाले पशु मेले को सरपंच के प्रतिवेदन के आधार पर जनपद सीईओ द्वारा मवेशी बाजार का ठेका निरस्त कर दिया गया है।पशु क्रूरता में संलग्न आरोपी  गणेशपुर निवासी ईलु मसीह के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गईं है। पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध वर्ष 2021 से अब तक कुल 19 प्रकरणों में 46 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है।पशु क्रूरता पर प्रभावी कार्रवाई तथा सुरक्षा बढ़ाने हेतु ग्राम  गणेशपुर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कर दिया गया है। इसके साथ ही पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर पशु क्रूरता एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

एसएसपी ने कहा कि पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी के खिलाफ जीरो टोलरेंस अपनाई जाएगी। इसी कड़ी में  पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम विश्रामपुर एवं  गणेशपुर में ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही पशु क्रूरता एवं  तस्करी के अपराधों को रोकने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जा रहा है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एवं हेमसागर सिदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*