
*आवासीय एकलव्य विद्यालय दुर्गुकोंडल में अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है*
आवासीय एकलव्य विद्यालय दुर्गुकोंडल में अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल में आदर्श एकलव्य विद्यालय आवासी 2020 .21 से संचालित है वर्तमान में कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं, नवमी में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है वर्तमान में शिक्षा सत्र 2023 24 के तहत सातवीं आठवीं नवमी में कुल 180 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है वही नवीन प्रवेश कक्षा छठवीं का छात्र-छात्राएं अभी प्रवेश नहीं लिए हैं वर्तमान में शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए 1 महीना होने जा रही है जिसमें एक भी शिक्षक की नियुक्ति शासन के द्वारा नहीं हुई है जिससे बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रही है वही आवासीय आदर्श एकलव्य विद्यालय दुर्गुकोंडल में शासन के द्वारा अभी तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने से छात्र-छात्राएं परेशान है और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल होने की कारण काफी परेशानी हो रही है क्षेत्र के पालकगणों ने शिक्षक व्यवस्था करने की मांग शासन से की वहीं वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अब्दुल कलाम अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक शाला दुर्गुकोंडल स्कूल के शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई प्रारंभ है। इस संबंध में संस्था के प्रभारी प्राचार्य बैजनाथ नरेटी ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2023.24 के तहत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ है बहुत जल्दी शिक्षक आवासीय एकलव्य विद्यालय दुर्गुकोंडल में आ जाएंगे।
