
बिलासपुर
*पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के सानिध्य में शिव महापुराण की कथा बिलासपुर में*
बिलासपुर संवाददाता भरत सिंह ठाकुर


बिलासपुर श्री शिव महापुराण पुरुषोत्तम मास में कथा का भव्य आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतिदिन शाम के 4:00 से 7:00 तक स्थान बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान सीपत रोड सरकंडा में होना तय किया गया है कथावाचक पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के सानिध्य में किया जाना तय हुआ है तथा कलश यात्रा 24 जुलाई को सायं 4:00 बजे साईं मंदिर नूतन कॉलोनी चौक सरकंडा से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी उक्त जानकारी विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा बिलासपुर के तत्वाधान के द्वारा कराया जा रहा है ।