
“बिलासपुर सकरी मार्ग किसी अनहोनी घटना का इंतजार?
सकरी संवाददाता @सकरी बिलासपुर मार्ग में रोड निर्माण कार्य वर्षा ऋतु में किया जा रहा है।जबकि वर्षा ऋतु में कार्य बंद रहता है एवं रोड के दोनों किनारे रोड़ों को खोद दिया गया है सुरक्षा का कोई भी इंतजाम ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा सिर्फ सीमेंट की बोरी में में मिट्टी भरकर रख दिया गया है सिर्फ खानापूर्ति जबकि स्कूल बसों का एवं ऑटो में मोटरसाइकिल में बैठकर बच्चों का स्कूल आना जाना इसी प्रमुख मार्ग से होता है यह की इस प्रमुख मार्ग में आने जाने वाले प्रतिदिन जाम में फंस जाते हैं जिसके कारण अपने गंतव्य स्थान में पहुंचने में देरी होती है इस मार्ग पर बहुत दबाव रहता है जिससे रात के समय भी कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है जबकि ठेकेदार को रेडियम स्टीकर एवं बांस के वेरीकेट लगाना चाहिए एवं इंडिकेशन बोर्ड जिससे रात के समय दिखाई दे दुर्घटना ना हो सके किसी दुर्घटना का इंतजार? इस ओर प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
