

***भाटापारा 11 नवंबर ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट****/पेंशनर्स ने मनाया दिवाली मिलन तीर्थ यात्रा के लिए पंजीयन जारी
पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा के दिवाली मिलन समारोह में दिवाली पर्व के इतिहास, वर्तमान जीवन मे इस पर्व की उपयोगिता पर भंवर सिंह साहू ,बाबूलाल साव ,एम आर उपाध्याय, शिवलाल यादव, डॉ वीणा साहू, भागवत देवदास ने विचार व्यक्त किए। दुखित राम साहू, राधेश्याम नायक नए साथियो का स्वागत किया गया।
बताया गया कि माह दिसंबर में तीर्थ यात्रा के लिए पंजीयन जारी है, इसके अतिरिक्त जो साथी श्रीलंका टूर जाना चाहते हैं उनका भी पंजीयन यूआर साहू से करा सकते है। संगठन की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान हेतु दाऊ राम वर्मा, लेखराम वर्मा, यूआर वर्मा, भागीरथी साहू को जवाबदारी दी गई। सभी साथिओं ने दिवाली में घर में बनाए गए ब्यंजन का लत्फ उठाए । पेंशनर्स भवन हेतु भूमि के सम्बन्ध मे खुमान सिंह वर्मा अध्यक्ष ने जानकारी दी। राजनांदगाव बैठक के सम्बन्ध में बताया गया। इस आयोजन मे दयाशंकर निषाद, एमआर निषाद, आत्माराम ध्रुव, सीएल सोनी, द्रोपती साहू, राधाबाई साहू, एमबी साहू, विमला साहू , शम्भूनाथ ,ए एम सार्वे ,लोकेन्द्र नेताम ,पुरुषोत्तम ध्रुव, बद्री ध्रुव, कैलाश मिश्रा, रविशंकर यादव, जय लाल कश्यप मौजूद थे।