
रतनपुर
*पक्षियों के रैन बसेरों को उजाड़ दिया गया*
//राकेश पांडे संवाददाता की रिपोर्ट/

/*रतनपुर * खुटाघाट डैम के मध्य टापू पर जो सैकड़ों की संख्या में पेड़ थे उन्हें काट दिया गया है फल स्वरूप प्रवासी पक्षियों का आवास खत्म हो गया है। आवास बनाने के लिए पक्षियों के द्वाराअंडे देने के लिए घोंसलों को तैयार किया जाता था। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके प्रवासी पक्षी यहां पर पानी एवं एकांत होने के कारण उनके भोजन के लिए अच्छी जगह मानते थे पक्षियों के द्वारा मछलियों को भी अपना शिकार बनाते थे उक्तकारणो के द्वारा पक्षियों को अपने रेन बसेरा बनाने के लिए उत्तम जगह चुनते थे ।अभी वर्तमान में उक्त पेड़ों को काट देने के कारण प्रवासी पक्षियों का आवास रैन बसेरा खत्म सा हो गया । प्रशासन की लापरवाही का एक ज्वलंत उदाहरण है खुटाघाट डैम में बने टापू पर बेरहमी से पेड़ों को काट दिया गया ।


