
//विधायक का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया,//
$$पंखाजुर ग्लोबल न्यूज़$$
*विधायक नाग हुए 68 वर्ष के, जन्मदिन पर लगा बधाइयो का तांता :-*
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
⭕ *विधायक नाग ने पूजा अर्चना से की अपने जन्मदिन की शुरुआत, पत्नी कांति ने तिलक लगाकर कराया मुंह मीठा*
⭕ *हजारों को संख्या में पहुंचे विधायक के समर्थक, कांकेर समेत धमतरी, नारायणपुर से भी पहुंचे लोग*
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग शनिवार को 68 साल के हो गए। जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत प्रदेश के मंत्रियों से लेकर विधायकों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा है। वहीं सीएम बघेल ने सुबह फोन कर विधायक नाग से बात की। उनको जन्मदिन की बधाई दी। विधायक के दामाद चेतन और बेटी दीपश्री ने मां-पिता की आरती उतार कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद पूरे अंतागढ़ विधानसभा सहित कांकेर जिले के कोने कोने से लोगों के विधायक निवास और विधायक कार्यालय अंतागढ़ में आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान किसी ने माला पहनाई, किसी ने पगड़ी और किसी ने हल भेंट किया ।
विधायक अनूप नाग के जन्मदिन पर सुबह से ही जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों का समूह अंतागढ़ विधायक कार्यालय पहुंचने लगा था। विधायक नाग ने पूजा-अर्चना से अपने दिन की शुरुआत की। उसके बाद उनकी पत्नी कांति देवी नाग ने उनको तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया और उनके लंबे आयु की दुआ मांगी। परिवार में जन्मदिन मनाने के बाद विधायक नाग अपने कार्यालय में आए जहां मिलने वालों का हुजूम उनका इंतजार कर रहा था। नेताओं-कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने विधायक से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
*गांव-गांव से विधायक से मिलने पहुंचे लोग*
विधायक अनूप नाग से मिलकर जन्मदिन की बधाई देने के लिए कांकेर जिले सहित धमतरी, कोंडागांव और नारायणपुर सहित कई जिलों से लोग पहुंचे थे। इसमें शहर से लेकर सुदूर गांव तक के लोग शामिल थे। किसानों ने जहां विधायक नाग को खुमरी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं आमाबेड़ा क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों के समूह ने विधायक नाग को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर विधायक को बधाई दी।

