
//विधानसभा की चुनावी वैतरणी को पार लगाएंगे दो खेवैया छत्तीसगढ़ में जय वीरू चुनावी शंखनाद करेंगे //

रायपुर ब्यूरो@ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियों से कांग्रेस पार्टी आगे निकल गई, टीएस बाबा को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी विधानसभा की चुनावी वैतरणी को पार लगाएंगे दो खेवैया छत्तीसगढ़ में जय वीरू शंखनाद करेंगे दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे भूपेश और सिंह देव गले मिलकर किया ऐलान चुनाव के ठीक पहले टी एस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया बनाने कि घोषणा होते ही विपक्ष को यह बात पच नहीं रही है तरह-तरह के बयान भाजपा नेताओं केआते रहे सीएम भूपेश बघेल जानते हैं कि यह जोड़ी इतनी कच्ची नहीं है कि कोई भी पार्टी उन्हें लोग से तोड़ सके राजनीति में सब कुछ संभव है लेकिन इस तरह के प्रयोग कांग्रेसी कर सकते है 5 महीने चुनाव के बचे हैं 2 महीने बाद आचार संहिता लग जाएगी उसके बाद भी टी एस सिंह देव ने डिप्टी सीएम के पद कैसे स्वीकार किया विपक्ष को पच नहीं रहा है लेकिन भाजपा से कांग्रेस में आए वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय को लेकर भाजपा नेता कुछ नहीं कह रहे हैं उन्होंने राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष पद क्यों स्वीकार कर लिया समूचा विपक्ष सिंह देव पर सहानुभूति जाते जाते थक गया ।सिंह देव ने ऐसा क्यों किया ऐसा क्यों नहीं किया है । अब उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है हाईकमान आदेश देगी उसे मानना कार्यकर्ताओं का काम है अब तो सिंह देव के साथ नंदकुमार साय की भी मजबूती आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ गई है !