
*जेवर लेकर गायब झांसा देकर ठगी किया*
* ग्राम पंचायत लोखंडी मामला सकरी थाने का इस समय ग्रामीण महिलाओं को बाहर से आए महिलाओं के द्वारा झांसे में लेकर कमीशन डिजाइन के बदले गरीब महिला के गहने ले उड़ी लोखंडी निवासी लक्ष्मी यादव पिता राजू यादव 34 वर्ष 2 जून को उनके घर तीन महिलाएं पुराने बर्तन पीतल के बर्तन साफ करने के लिए पहुंची पुराने बर्तन के बदले में नए दे रहे थे महिला ने उन्हें पीतल का बर्तन दिया 3 जून को नया बर्तन देने आई उक्त महिला ने बताया कि उसकी कंपनी का ऑफर चल रहा है उसके अंतर्गत किसी पुराने गहनों का डिजाइन कंपनी पसंद करती है तो कमीशन भी देती है महिला उनके झांसे में आ गई और सोने का मंगलसूत्र झुमका चांदी का जेवर दिए जेवर लेकर गई महिला वापस नहीं लौटी लोखंडी निवासी महिला की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 ,34 के तहत मामला दर्ज किया ऐसी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर भोली भाली ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना रही है इससे सावधान रहने की जरूरत है अगर इस तरह की महिलाएं या पुरुष आपके पास आते हैं तो उन्हें तुरंत भगा देवे या पुलिस को सूचना देवे।