
*आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर ने ली बैठक*
ग्लोबल न्यूज रायगढ़ संवाददाता
रायगढ़ समाचार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू
रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कार्य के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य सबसे महत्वपूर्ण होता है जिस विभाग की जो जिम्मेदारियां तय की गई है उसे सुचारू रूप से पालन करें कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रत्येक कार्य के लिए अपने तरीके से एक शेड्यूल जारी किया है अभी ईवीएम मशीनों के फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा रही है जिसके पश्चात निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगे कार्य किया जाएगा मतदान केंद्रों में जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था पर भी विचार किया गया एवं दिव्यांग जनों के लिए भी मतदान केंद्र में उन्हें सुविधा देने के लिए पूरी गंभीरता से उनकी उचित व्यवस्था की जाएगी जिससे मतदाताओं को आसानी हो निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देश के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया ।