
*खेल में हिस्सा लेना ही असली जीत बृजमोहन*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*17 नवंबर
*युवा शक्ति ही नया भारत की ताकत: गुरुकुल स्कूल में सांसद बृजमोहन ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला*
*सांसद खेल महोत्सव में उमड़ा जोश—विजेताओं को सम्मानित कर बोले सांसद, ‘युवाओं में अनंत संभावनाएँ’*
भाटापारा 16 नवंबर/ खेल में भाग लेना ही असली जीत है, क्योंकि यही सहभागिता जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने का हौसला देती है। यह कहना है सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का जिन्होंने शनिवार को भाटापारा के गुरुकुल स्कूल में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल का खिलाड़ियों, युवाओं आयोजकों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक ग़जमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान रस्साकसी, गेड़ी दौड़, समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सांसद अग्रवाल ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
सांसद बृजमोहन ने अपने संबोधन में कहा कि, खेल में भाग लेना ही सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि यही सहभागिता जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने का साहस पैदा करती है। नया भारत तभी मजबूत होगा जब युवा खेल के मैदान में पसीना बहाएँगे और जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगे।
गुरुकुल स्कूल, भाटापारा में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होकर सांसद ने युवा खिलाड़ियों के जोश, प्रतिभा और समर्पण को नज़दीक से महसूस किया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को न केवल अपनी प्रतिभा निखारने का मंच देता है, बल्कि उनमें टीम–स्पिरिट, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच का विकास भी करता है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने सम्बोधित कर कहा कि:- युवा हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। यदि उन्हें सही दिशा, सही अवसर और मार्गदर्शन मिले तो वे देश का भविष्य ही नहीं, भारत का वैश्विक नेतृत्व भी सुनिश्चित कर सकते हैं।
अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों, विजेताओं, शिक्षकों, अभिभावकों एवं आयोजकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन तभी सफल है जब हर बच्चा खेल को जीवन का हिस्सा बनाकर आगे बढ़ने का संकल्प ले।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, राकेश तिवारी, योगेश अनंत, कलेक्टर दीपक सोनी, शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
