छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*किसान हमारी व्यवस्था की धूरी है अश्वनी शर्मा*

*भाटापारा जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

भाटापारा 15 नवंबर/भाटापारा विधानसभा अंतर्गत तरेंगा एवं धुर्राबँधा धान खरीदी केंद्रों में इस वर्ष की धान खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष  अश्वनी शर्मा की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की गारंटी तथा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  के नेतृत्व में प्रदेशभर में आज से धान खरीदी की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। “सशक्त किसान, समृद्ध प्रदेश” की संकल्पना के अनुरूप, किसानों की मेहनत और उन पर विश्वास का सम्मान करते हुए प्रति क्विंटल ₹3100 की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी सुनिश्चित की गई है।

किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तरेंगा एवं धुर्राबँधा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रूप से की गई हैं, ताकि अन्नदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समयबद्ध और सुचारू खरीदी व्यवस्था क्षेत्र के कृषकों को राहत प्रदान करेगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगी।

इस अवसर पर तारेंगा से  सतीश सोनी,  धनेश साहू (सरपंच प्रतिनिधि), श्री राकेश रात्रे,  टोपेश्वर साहू,  महादेव साहू,  बजरंग साहू,  मनोज भोई,
आनंद देवांगन,  जन्तराम चेलक,  विनोद वर्मा,  लखन वर्मा,  टेकराम टीका,  हरिचरण यदु, समिति प्रबंधक  शिव यादव तथा धान खरीदी प्रभारी  अजय दुबे सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

साथ ही ग्राम धुर्राबँधा से सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी दिनेश वर्मा , भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा, पूर्व सरपंच हेमंत वर्मा , राम प्रसाद निषाद , शिव सोनवानी , धनसा सोनवानी, दुर्गेश घृतलहरे, मनीराम वर्मा, धर्मेंद्र मेरी , कृषि साख समिति के प्रभारी प्रबंधक  राम नारायण कन्नौज जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि—
“कृषक हमारी व्यवस्था की धुरी हैं। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  की किसान-हितैषी नीतियों के कारण खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी, त्वरित और पूरी तरह सुव्यवस्थित रूप में संचालित हो रही है, ताकि हर किसान सम्मानपूर्वक अपनी फसल बेच सके।”

Latest news