
गौरेला पेंड्रा मरवाही
*हनुमान जी स्वामी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा*
बसंतपुर मैं धूमधाम हर्षोल्लास के साथ पूजा पाठ कर विधि विधान से हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई वैसे भी पेंड्रा गौरेला अमरकंटक क्षेत्र मां नर्मदा की उद्गम स्थान एवं मां के सानिध्य में बसा हुआ है
जहाँ सोन नदी का उदगम स्थल के पूर्व बसंतपुर में भगवान हनुमान जी के मंदिर पाण्डेय परिवार द्वारा पूजा अर्चना करके किया गया. जो नवागाव रोड पर बट बृक्ष के नीचे स्थापित किया गया है. गुप्त नवरात्रि के नवमी तिथि में मंगलवार को भगवान हनुमानजी कि स्थापना कि गयी

