छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*असामाजिक तत्वों के बढ़े हौसले कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*भाटापारा में लूट और मारपीट की वारदात असामाजिक तत्वों के बढ़े हौसले कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल*


भाटापारा 9 नवंबर  शहर में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे न केवल राहगीरों को लूट रहे हैं, बल्कि उनके साथ मारपीट करने से भी नहीं चूक रहे। ताज़ा मामला 5 नवम्बर की रात का है, जब एक युवक अपने पारिवारिक कार्यक्रम से लौटते वक्त लूटपाट और हमले का शिकार हो गया।

रात दो बजे रेलवे अंडरब्रिज के पास वारदात  :
     जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक देर रात लगभग दो बजे शहर के रेलवे अंडरब्रिज के पास से गुजर रहा था। तभी कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उसे रोक लिया। युवक के विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसकी सोने की चेन लूट ली गई। हमलावरों ने युवक का ताबीज और ₹25,000 का मोबाइल फोन तोड़ दिया। घटना शहर थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर घटी, लेकिन मौके पर न तो कोई पुलिस गश्त मौजूद थी, न ही सुरक्षा व्यवस्था का कोई नामोनिशान। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को हमलावरों की पहचान में मदद मिल सकती है।

पीड़ित की आपबीती — ‘न्याय की गुहार लगा रहा हूं ‘

पीड़ित युवक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 5 नवम्बर की रात वह एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था। उस रात बिलासपुर के पास ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही थीं। इसी वजह से उसकी निर्धारित ट्रेन शिवनाथ एक्सप्रेस छूट गई थी, और वह टाटा-नागपुर पैसेंजर से देर रात भाटापारा पहुंचा। घर लौटते वक्त अंडरब्रिज के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटते हुए लूटपाट की। युवक ने कहा, ‘मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे लात-घूंसों से मारा, गाली-गलौज की और मेरा सामान छीन लिया। अब मैं बस यही चाहता हूं कि मुझे न्याय मिले और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।’

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी  :
      पीड़ित की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 126(2), 296, 112(2), 351(2), 3, 5 बीएनएस के तहत प्रकरण को विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

शहरवासी नाराज़ — “रातभर खुले रहते हैं होटल और पान ठेले”
       इस घटना के बाद शहरवासियों में आक्रोश फैल गया है। नागरिकों का कहना है कि शहर में रातभर खुले रहने वाले होटल, ढाबे और पान ठेले असामाजिक तत्वों के अड्डे बन चुके हैं। वहाँ से आसानी से नशे और मादक पदार्थों की आपूर्ति होती है।
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की गश्त व्यवस्था नाम मात्र की रह गई है, जिसके चलते ऐसे तत्व बेखौफ घूम रहे हैं।
   स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि — दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए । रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए ।
शहर में नशे के कारोबार और देर रात तक खुले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कानून-व्यवस्था पर सवाल :
    लगातार हो रही लूट और मारपीट की घटनाओं से आम जनता में असुरक्षा का माहौल है।भाटापारा जैसे शांत शहर में अब नागरिक रात में बाहर निकलने से डरने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते नियंत्रण नहीं किया, तो शहर में अपराध की घटनाएँ और बढ़ सकती हैं।

Latest news