
*थाना फरसगावं में विजयदशमी के अवसर पर की शस्त्रों की पूजा*
**ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव*
*समाज और देश की सुरक्षा के लिए शस्त्रों का पूजा किया गया।
बुराईयों पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की विजय का पूजा के माध्यम से जनता को संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के आदेशानुसार समाज में जनता की सुरक्षा और समाज में कानून व्यवस्था बनाये रखने की संकल्प के उद्देश्य हेतु थाना फरसगावं परिसर में विजयदशमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री मंदिर फरसगांव के पुजारी एवं गायत्री परिवार के उपस्थिति में पूजा कार्यक्रम थाना में सभी प्रकार की शस्त्रों का विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर थाना प्रभारी संजय सिन्दे की अगुवाई में शस्त्रों की पूजा-अर्चना कार्यक्रम में थाना फरसगांव में पदस्थ समस्त अधिकारी / कर्मचारी और ग्रामीण जनता शामिल होकर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि विकास की कामना करते हुए पूजा सम्पन्न किये।

